Kasautii Zindagii Kay 2: पार्थ समथान ने 200 एपिसोड पूरे होने पर जताई खुशी, कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया ये खास पल

फैंस के प्यार के साथ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) ने अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए है और इस बात का जश्न एक्टर पार्थ समथान ने अलग ही अंदाज में मनाया है। देखिए कैसे ये खास पल सेलिब्रेट करते दिखे अनुराग।

कसौटी जिंदगी की 2 के पूरे हुए 200 एपिसोड (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इस समय जिस सीरियल को सबसे ज्यादा प्यार लोगों से मिल रहा है वो है कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) । इस सीरियल ने फैंस के प्यार के साथ अपने 200 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस बात की जानकारी सीरियल में अनुराग का रोल निभाने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को दी है। उन्होंने इस बात का जश्न केक के साथ मनाया।

एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan Anurag) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया है, जिसमें वह केक के पैक को खोलते और बंद करते दिख रहे हैं। पार्थ ने अपने पोस्ट पर कैप्शन के तौर पर लिखा- कसौटी ने पूरे किए 200 एपिसोड। इसके अलावा उन्होंने हाथ जोड़े हुए वाला इमोजी भी शेयर किया। वहीं, पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बाकी जो चीजे शेयर की है उसमें शूटिंग करते हुए एक्टर नजर आ रहे हैं।

वहीं, कसौटी जिंदगी की 2 में इस वक्त काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुराग की जिंदगी बर्बाद न हो इसके लिए प्रेरणा मिस्टर बजाज से शादी करने के लिए हां कह देती है। बेचार अनुराग इन सभी चीजों के बेखबर होकर मंड पर प्रेरणा का इंतजार कर रहा होता है, लेकिन उसे क्या पता होगा कि प्रेरणा उसके खातिर ही मिस्टर बजाज के नाम अपनी पूरी जिंदगी कर देगी।

ये जानने के बाद भी कि प्रेरणा हमेशा सिर्फ अनुराग से ही शादी करेगी, तब भी मिस्टर बजाज उससे शादी करना चाहता है। आपको कसौटी जिंदगी में आया ये ट्विस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताइए।

Kasautii Zindagii Kay 2 Spoiler Alert: बड़े ट्विस्ट की तैयारी में एकता कपूर, जानिए क्यों अनुराग देगा अपनी जान

यहां देखिए कसौटी जिंदगी की 2 से जुड़ा वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।