Kasautii Zindagii Kay 2: सीरियल का एक और प्रोमो जारी, बासु फैमिली को तबाह करने की कसम खाते दिखे मिस्टर बजाज

कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) में ऋषभ बजाज के किरदार में जल्द करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की एंट्री होने वाली है। इस का दूसरा प्रोमो जारी हो चुका है। इसमें मिस्टर बजाज (Mr Bajaj) बासु फैमिली को तबाह करने की कसम खाते नजर आ रहे हैं।

मिस्टर बजाज के किरदार में करण सिंह ग्रोवर (फोटो:इंस्टाग्राम)

कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) सीरियल अपने पहले दिन से लोगों को काफी पसंद आया है। इसका ये दूसरा सीजन भी अपने पहले सीजन की तरह कामयाब साबित हुआ। अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी और उनकी लव स्टोरी दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है। फिलहाल इस सीरियल में कोमोलिका जा चुकी है और अब इसमें मिस्टर बजाज (Mr Bajaj Promo) की एंट्री होने वाली है। मिस्टर बजाज के किरदार में करण सिंह ग्रोवर नजर आने वाले हैं।

जहां कुछ वक्त पहले मिस्टर बजाज की एंट्री का एक प्रोमो रिलीज हुआ था। वहीं, अब इसका दूसरा प्रोमो आया है जिसमें करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) यानि मिस्टर बजाज अनुराग और उसकी फैमिली को बर्बाद करने की कसम खाते नजर आ रहे हैं। इसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए वो बासु परिवार को तबाह कर देंगे। वहीं, ऋषभ बजाज के इस मंशे से अनजान अनुराग और प्रेरणा एक दूसरे के लिए अपना प्यार कबूल करते नजर आ रहे हैं। मिस्टर बजाज का ये एंट्री एपिसोड 17 जून नजर आएगा।

यकीनन इस नए प्रोमो से ये साफ हो गया है कि अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में मिस्टर बजाज बड़ा तूफान लेकर आने वाले हैं। ऋषभ बजाज की एंट्री और सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न देखना वाकई में काफी दिलचस्प होगा। गौरतलब हो कि इसके पहले सीजन में रोनित रॉय मिस्टर बजाज के किरदार में नजर आए थे। उनका ये रोल काफी पॉपुलर हुआ था और लोगों को बेहद पसंद आया था। अब देखना है कि करण सिंह ग्रोवर इस किरदार में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ पाते हैं या नहीं। इस बारे में आपका क्या कहना है कमेंट करके हमें बताएं।

जानिए करण सिंह ग्रोवर ने जेनिफर विंगेट को लेकर क्या कहा…

वीडियो में देखिए करण सिंह ग्रोवर ने एरिका और पार्थ समथान को लेकर क्या कहा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।