‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम पार्थ समथान के पिता का निधन, खबर सुनते ही एकता कपूर ने किया ये काम

'कसौटी जिंदगी की 2' में नजर आने वाले एक्टर पार्थ समथान के पिता का निधन हो गया है। उन्हें गुरुवार को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनका देहांत हो गया। इस खबर के मिलते ही पार्थ शूटिंग छोड़कर पुणे निकल गए।

पार्थ समथान(फोटो:इंस्टाग्राम)

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में नजर आने वाले एक्टर पार्थ समथान ने इस सीरियल से घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। इस सीरियल में वो अनुराग बसु के किरदार में नजर आते हैं और उनकी जोड़ी एरिका फर्नांडिस के साथ काफी पसंद की जा रही है। आपको बता दें कि इस सीरियल में हिना खान कोमोलिका का रोल निभा रही हैं। अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी एक बार फिर ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है और ये सीरियल टीआरपी लिस्ट में हमेशा छाए रहता है।

इस सीरियल में अभी आप पार्थ को परेशानियों से घिरा देख रहे हैं, लेकिन सिर्फ रील नहीं, रियल लाइफ में भी ये एक्टर अभी दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं। बीते शुक्रवार को इस एक्टर के पिता का निधन हो गया। स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक उन्हें गुरुवार को पुणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद शुक्रवार को उनका देहांत हो गया। अपने पिता की बिगड़ी तबीयत की जानकारी मिलते ही पार्थ शूटिंग छोड़कर सीधा अस्पताल निकल गए थए, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके पहुंचने से पहले ही उनके पिता ने दम तोड़ दिया था।

इस खबर के बाद एकता कपूर ने शुक्रवार को ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का शूट कैंसिल कर दिया। खबरों की मानें तो जल्द ही इस शो में पार्थ समथान के साथ नजर आने वाले उनके कोस्टार उनसे मिलने पुणे जाएंगे। आपको बता दें कुछ वक्त पहले ही इस एक्टर ने अपने नए अपार्टमेंट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखते हुए कहा था-‘ गिफ्ट टू माई पेरेंट्स- माई फर्स्ट हाउस इन मुंबई।’ उन्होंने इसकी खुशी जाहिर करते हुए करते हुए और बताया था कैसे सपनों को पूरा करने के लिए घर से दूर होना पड़ता है। हम उम्मीद करते हैं कि पार्थ दुख की इस घड़ी से जल्द उबर जाए।

वीडियो में देखिए पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस का स्पेशल बॉन्डिंग…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

View Comments (1)