कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा करने वाली है अनुराग को बर्बाद, इस शख्स की मदद से पूरे करेगी अपने इरादें

प्रेरणा को पुलिस जेल में ले जाकर बंद कर देती है। उसे इस मुसीबत में अनुराग और उसके परिवार की ओर से कोई मदद नहीं मिलती है।  इस बातों को लेकर गुस्से में आकर प्रेरणा अनुराग को बर्बाद करने की कसम खाती है।

प्रेरणा करेगे अनुराग को बर्बाद ( फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

टीवी के सबसे फेमस सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में अब प्रेरणा और अनुराग के बीच दरार आती आई हुई नजर आएगी। इस बार प्रेरणा अनुराग के लिए अपना प्यार भुलकर उसे बर्बाद करने की तैयारी में है। ये काम प्रेरणा अकेले नहीं करेगी बल्कि इसमें उसका साथ एक नया किरदार देने वाला है। सीरियल के अंदर एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है। वो किरदार किस का होगा, कौन इसे निभाने वाला है, फिलहाल इसको लेकर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।

दरअसल स्टार प्लस ने सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है।  वीडियो में दिखाया जा रहा है कि प्रेरणा को पुलिस जेल में ले जाकर बंद कर देती है। उसे इस मुसीबत में अनुराग और उसके परिवार की ओर से कोई मदद नहीं मिलती है।  इस बातों को लेकर गुस्से में आकर प्रेरणा अनुराग को बर्बाद करने की कसम खाती है। तभी एक शख्स को वीडियो में एंट्री करते हुए दिखाते है। वीडियो में शख्स का चेहरा नहीं दिखाते हैं, लेकिन वो प्रेरणा से कहता हुआ नजर आता है कि वो अनुराग को बर्बाद करने में उसकी मदद करेगे। उस समय प्रेरणा उस शख्स को देखकर हैरान रह जाती है।

यहां देखिए प्रेरणा का गुस्सा…

 

 इसके साथ ही कोमोलिका की खुशी का ठिकाना बिल्कुल भी नहीं है। वहीं प्रेरणा का गुस्सा सातवें आसमान पर है क्योंकि अनुराग ये सब देखता रहा और उसकी कोई मदद नहीं की। प्रेरणा बासु मेंशन से निकलते निकलते अनुराग से कहती है कि वो उससे बहुत नफरत करती है लेकिन वो खुद से भी नफ़रत करती है कि उसने अनुराग जैसे इंसान से प्यार किया। अनुराग , प्रेरणा की इस बात को सुनकर हैरान रह जाता है। अब देखने वाली बात ये है की आगे सीरियल में क्या होगा?

यहां देखिए कोमोलिका से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।