Kasautii Zindagii Kay 2: हिना खान ने कोमोलिका के तौर पर ली एंट्री, किसी ने की तारीफ़ तो किसी ने कहा…

Kasautii Zindagii Kay 2 में Hina Khan Aka Komolika की ENTRY पर FANS का का मिला-जुला REACTION| किसी ने की जमकर तारीफ तो किसी को नहीं भाया अंदाज़

Kasautii Zindagii Kay 2 में Hina Khan Aka Komolika की ENTRY पर FANS का का मिला-जुला REACTION|

‘कसौटी जिंदगी की 2’ की सबसे चर्चित किरदार कोमोलिका ने आखिरकार एंट्री हो गयी है| इससे यह तो साफ हो गया कि कोमोलिका का रोल हिना खान ही प्ले कर रही हैं। हिना खान की एंट्री के साथ ही हर तरफ धमाल मचा हुआ है। आते ही उन्होंने अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में खलबली मचा दी है| यही नहीं जब कोमोलिका की एंट्री जब हुई तब सभी उनकी अदाओं पर अपनी जान न्योछावर कर रहे थे लेकिन कोई ऐसा भी था जिसे कोमोलिका की इन लटकों-झटकों से कोई फर्क महसूस नहीं हो रहा था| और वो कोई और नहीं बल्कि अनुराग था| जो ज़मीन पर कोमोलिका की रुमाल नहीं बल्कि रास्ते में पड़े कांच उठा रहा था और कोमोलिका कहती है कि कौन है वो जिसने मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखा| दरअसल कोमोलिका को लगा कि हर किसी की तरह अनुराग भी उसे देखते ही उसका दीवाना हो जाएगा हालाँकि ऐसा कुछ नहीं हुआ| और यही पर सीरियल खत्म हो गया|

एक तरफ जहाँ कोमोलिका के रुप में हिना की झलक देखकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि हिना खान ने करीना कपूर की फ़िल्मी किरदार पू की नक़ल उतारी है| आइये आपको दिखाते है कि कोमोलिका की एंट्री पर कैसा था फैंस का रिएक्शन-

एकता कपूर के ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की चर्चा में बना रहता है वहीँ जबसे इस शो की शुरुआत हुई थी लोगों को कोमोलिका के आने का इंतज़ार था| हिना खान के आने के बाद इसकी चर्चा और तेज हो गई है।

 

पहली बार है जब हिना खान परदे पर पहली बार निगेटिव रोल कर रही हैं। 17 साल के बाद कोमोलिका के किरदार को कोई नई एक्ट्रेस निभा रही है ऐसे में एकता कपूर ने कहा है कि वह हिना पर पूरा भरोसा करती हैं। पहले दिन ही हिना खान का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही साथ हिना खान ने कहा है कि वो कोई रिकॉर्ड तोड़ने नहीं आई हैं। एक मिसाल कायम कर के जाएंगी। इससे अंदाजा लगा लें कि किस कदर वे नफरत की आग लगाने वाली हैं। वेल आपको कैसी लगी कोमोलिका की एंट्री? नीचे कमेंट्स के ज़रिये बताना मत भूलिए|

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।