हिना खान कोमोलिका बनकर बहुत ही खुश है| हालाँकि आपको जानकर शॉक लगेगा कि जब उन्हें कोमोलिका का रोल ऑफर किया गया था तब वो चौंक गयीं थी| हिना खान ने हाल में ही दिए एक इंटरव्यू में इस बात को रिवील करते हुए कहा है कि मेरा पहला रिएक्शन शॉकिंग था| ऐसा इसलिए क्योंकि टीवी में जो पॉजिटिव होते हैं, उन्हें हीरो माना जाता है| हमारे दिमाग में यह बात होती है कि हम टीवी इंडस्ट्री में हैं| फिल्मों में नहीं हैं| टीवी में सबको यह लगता है कि जो पॉजिटिव किरदार कर रहा है, वही हीरो या हीरोइन है| लेकिन मेरा मानना है कि कोमोलिका के किरदार को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला है| मैं उसकी वजह से बहुत ही खुश हूं| सब तरफ मेरी बातें हो रही हैं मेरे लुक के और बाकी चीजों के बारे में| खैर, शो में अभी कोमोलिका के बहुत से शॉट्स तो नहीं हैं लेकिन लोग उन्हें बेहद ही पसंद कर रहे है|
हिना खान को कोमोलिका के किरदार में देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। इस बार दर्शकों को हिना खान प्यारे और भोले अंदाज में नहीं बल्कि वैम्प यानी विलेन का जलवा बिखेरती हुई छोटे पर्दे पर नजर आएंगी। जब हिना खान से उनके कोमोलिका किरदार के बारे में पूछा गया तो वह इसको लेकर काफी खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ये रोल एक्ता कपूर ने ऑफर किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो पहली वाली कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया की कितनी इज्जत करती है।
मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि कुछ वक्त की मीटिंग में ही उन्हें कोमोलिका के किरादर के लिए फाइनलाइज कर दिया गया। जब हिना खान ने एक्ता कपूर से पूछा कि वह क्यों चाहती है कि वह नेगटिव रोल निभाए? उस वक्त एकता कपूर ने हिना खान को सलाह दी की वह दुनिया को अपना वर्सटाइल अंदाज दिखाए। इसके साथ ही हिना खान ने बताया कि इस सीरियल में भी उनकी एंट्री उसी तरह से फूलों के साथ हुई जैसे की ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार की हुई थी।
इसके साथ ही पहली वाली कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया और कसौटी जिंदगी की (पार्ट 1) की भी हिना खान ने जमकर तारीफ की। हिना खान ने बताया कि में कसौटी जिंदगी की सीरियल को अपनी मम्मी, दादी और अंटियों के साथ देखकर करती थी जब मैं बच्ची थी।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उर्वशी ढोलाकिया और वो दोनों ही एक अलग एक्ट्रेस और इंसान है। उर्वशी ढोलाकिया, श्वेता तिवारी, सीजेन खान और रोनीत रॉय ने अपने – अपने किरदार बेहतरीन तरीके से निभाए थे। वह तुलना में विश्वास नहीं करती क्योंकि अभिनेताओं में से प्रत्येक की अपनी शैली है और समय बदल गया है। लेकिन आप नीचे कमेंट देकर बता सकते है कि इस बार कोमोलिका आपको पसंद आई या नहीं?