कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री (Film and TV Industry) भी बच नहीं पाई है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते फिल्में और टीवी सीरियल (TV Serials) की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी। अभी मिली खबर के मुताबिक टीवी सीरियल्स की शूटिंग जून के अंत तक शुरू हो सकती है। बता दें, FWICE (Federation of Western India Cine Employee) सख्त गाइडलाइन के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे सकती है। खबर के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति, एकता कपूर का सारे सीरियल्स, और भाभीजी घर पर है।
एफडब्ल्यूआईसीई (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने एक गाइडलाइन बनाई हैं जो कुछ इस तरह है:
1. हर सेट पर एक इंस्पेक्टर होना चाहिए जो मास्क पहने/न पहने हुए लोगों पर नजर रखेगा। जब तक सभी को इसकी आदत नहीं हो जाती, तब तक इंस्पेक्टर सेट पर होना चाहिए। सैनिटाइजर और मास्क दोनों दिए जाएंगे।
2. प्रोड्यूसर को नए नियमों का सुझाव है कि यूनिट के 50 प्रतिशत के साथ शूट मैनेज करना होगा और उन्हें इस बात की भी पुष्टि करनी होगी कि बाकी के लोग दूसरे शिफ्ट में काम करे ताकि कोई भी बेरोजगार न हो।
3. 50 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को तीन महीने तक घर पर रहना होगा।
4. यदि COVID 19 के कारण किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो चैनल और निर्माता को 50 लाख रुपये का मुआवजा देना पड़ेगा और उनके परिवार और मेडिकल का खर्च का ध्यान रखना होगा।
5. एफडब्ल्यूआईसीई (FWICE) द्वारा कर्मचारी का मनोबल को बढ़ाने के लिए 50 लाख का मुआवजा रखा गया है।
6. आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस हमेशा सेट पर होनी चाहिए।
इन बातों के अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रोड्यूसर, FWICE and CINTAA की एक बैठक होने वाली है ताकि अभिनेताओं और कर्मचारी के लिए एक सुरक्षित कार्य स्थान सुनिश्चित किया जा सके।