बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati 11) सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है। हॉट सीट पर विराजमान हर कंटेस्टेंट बिग बी के लिए बेहद खास हैं जिनसे सवाल पूछने के अलावा कभी-कभार अमिताभ बच्चन अपनी जिन्दगी के सुनहरे पलों को याद करने से पीछे नहीं रहते और अपने फैंस और अपने दर्शकों से कुछ न कुछ ऐसा बता जाते हैं जो लोगों के लिए रोचक होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी हैं। हाल ही में शो के 7वें हफ्ते का 34वां एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां अमिताभ बच्चन ने अपने जन्म होने के हालातों के बारे में बताया।
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार एपिसोड के प्रतियोगी शैलेश बंसल के साथ लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति जारी रखा। हालांकि, खेल शुरू करने से पहले, उन्होंने दशहरा की प्रासंगिकता और इसके पीछे की कहानी के बारे में अपने दर्शकों से बात की। जैसे की हम सभी जानते हैं कि शैलेश बंसल जिन्होंने पिछले एपिसोड में 80,000 रुपए के प्रश्नों का पड़ाव अपनी चारों लाइफलाइन का प्रयोग करके पार किया। इसी सवाल-जवाब के बीच, हॉट सीट पर बैठे शैलेश बंसल ने अमिताभ बच्चन से उनका असली नाम पूछा। अमिताभ बच्चन से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा, कितने लोगों को पता है कि आपके इस नाम के अलावा कुछ ओर नाम भी है ? क्योंकि जहां तक मैंने पढ़ा है और मुझे पता है आपका नाम पहले इंकलाब रखा गया था। उसके बाद आपका नाम अमिताभ बदला गया।
शैलेश बंसल के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘हमारी पैदाइशी 1942 की है। उस वक्त गांधी जी का भारत छोड़ो आंदोलन चल रहा था। हर रोज हमारे शहर में आंदोलन होता था और लोग सड़कों पर निकलते थे और नारे लगाते थे इंकलाब जिंदाबाद। अमिताभ ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी माताजी गर्भवती थीं। जब उन्होंने देखा कि जुलूस निकला है तो वो भी दौड़ गईं और जुलूस में शामिल हो गईं। तब हमारे पिता जी के एक दोस्त थे जिन्होंने कहा कि यदि इनके लड़का पैदा हो तो उसका नाम इंकलाब रख देना’
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने अपने नाम की सच्चाई को बताते हुए कहा- ‘वास्तविकता तो ये है कि सुमित्रानंदन पंत जो कि बहुत ही विख्यात लेखक और कवि थे जिस दिन मैं पैदा हुआ था, उसी दिन वह रहने के लिए हमारे घर आए हुए थे। उन्होंने हमें देखकर हमारा नामकरण किया कि ये अमिताभ हैं। इस तरह हमारा नाम पड़ा और कोई मेरा दूसरा नाम नहीं है।