कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11) का इस बार का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। इस बार हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं, जो केवल डेढ़ हजार रुपये के वेतन में 450 स्कूली बच्चों का पेट भरती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमरावती की रहने वालीं बबिता टाडे (Babita Tade) की, जो 1 करोड़ रुपये जीतकर शो की दूसरी करोड़पति कंटेस्टेंट बनेंगी। गुरुवार के एपिसोड में वो 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगी। यदि वो सवाल का सही जवाब देने में सफल होती हैं, तो वह इस शो की पहली ऐसी कंटेस्टेंट होंगी जिन्होंने 7 करोड़ रुपये धनराशि जीती होगी।
दरअसल सोनी टीवी ने केबीसी (KBC 11) के आने वाले एपिसोड से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं। एक में जहां इस बात की जानकारी दी गई है कि बबीता 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ रूपये के लिए खेलेंगी। वहीं, दूसरे वीडियो में बबीता की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है कि कैसे वो सिर्फ डेढ हजार रुपये के वेतन में 450 स्कूली बच्चों का पेट बेहद ही खुशी के साथ भरती हैं। वह केवल इतनी सी इच्छा रखती हैं कि उनके पासे अपना खुद का मोबाइल फोन हो। क्योंकि उनके घर में केवल एक ही मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं। ये बात सुनते ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो जाएंगे।
केबीसी 11 से जुड़ा वीडियो…
From a mearge wage of ₹1500 to ₹7 crore, Babita aka Khichdi Kaku sets on a journey of testing her fate with a huge and beautiful smile on her face! You wouldn't want to miss this epic journey tonight on #KBC11 at 9 PM only on Sony. @SrBachchan pic.twitter.com/0hFdI1QNsJ
— Sony TV (@SonyTV) September 18, 2019
बबिता टाडे आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की रहने वाली हैं। वह स्कूल में खाना बनाने की नौकरी करती हैं। इसके एवज में उन्हें डेढ़ हजार रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलती है। वह कहती हैं कि केबीसी में जीतकर वह साबित करना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाली अपना सपना पूरा कर सकती है। अब देखने ये होगा कि बबिता 7 करोड़ रुपये जीतती हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: जब महिला कंटेस्टेंट की कहानी सुन Big B हुए इमोशनल, शो में किया ये बड़ा वादा