KBC 11: महज 1500 रुपये सैलरी पाने वाली बबिता क्या 7 करोड़ जीतकर रच पाएंगी इतिहास? देखिए ये वीडियो

इस बार का कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11) का एपिसोड दिलचस्प होने वाला है। शो में एक ऐसी कंटेस्टेंट 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलेंगी, जो केवल डेढ़ हजार रुपये के वेतन में 450 स्कूली बच्चों का पेट भरती हैं। देखिए उनसे जुड़ा ये खास वीडियो।

  |     |     |     |   Updated 
KBC 11: महज 1500 रुपये सैलरी पाने वाली बबिता क्या 7 करोड़ जीतकर रच पाएंगी इतिहास? देखिए ये वीडियो
केबीसी कंटेस्टेंट बबीता टाडे और होस्ट अमिताभ बच्चन (फोटो साभार-ट्विटर)

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11) का इस बार का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। इस बार हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं, जो केवल डेढ़ हजार रुपये के वेतन में 450 स्कूली बच्चों का पेट भरती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमरावती की रहने वालीं बबिता टाडे (Babita Tade) की, जो 1 करोड़ रुपये जीतकर शो की दूसरी करोड़पति कंटेस्टेंट बनेंगी। गुरुवार के एपिसोड में वो 7 करोड़ के सवाल के लिए खेलेंगी। यदि वो सवाल का सही जवाब देने में सफल होती हैं, तो वह इस शो की पहली ऐसी कंटेस्टेंट होंगी जिन्होंने 7 करोड़ रुपये धनराशि जीती होगी।

दरअसल सोनी टीवी ने केबीसी (KBC 11) के आने वाले एपिसोड से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं। एक में जहां इस बात की जानकारी दी गई है कि बबीता 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ रूपये के लिए खेलेंगी। वहीं, दूसरे वीडियो में बबीता की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है कि कैसे वो सिर्फ डेढ हजार रुपये के वेतन में 450 स्कूली बच्चों का पेट बेहद ही खुशी के साथ भरती हैं। वह केवल इतनी सी इच्छा रखती हैं कि उनके पासे अपना खुद का मोबाइल फोन हो। क्योंकि उनके घर में केवल एक ही मोबाइल है, जिसका इस्तेमाल सभी करते हैं। ये बात सुनते ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो जाएंगे।

केबीसी 11 से जुड़ा वीडियो…

बबिता टाडे आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की रहने वाली हैं। वह स्कूल में खाना बनाने की नौकरी करती हैं। इसके एवज में उन्हें डेढ़ हजार रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलती है। वह कहती हैं कि केबीसी में जीतकर वह साबित करना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाली अपना सपना पूरा कर सकती है। अब देखने ये होगा कि बबिता 7 करोड़ रुपये जीतती हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: जब महिला कंटेस्टेंट की कहानी सुन Big B हुए इमोशनल, शो में किया ये बड़ा वादा

जब देश में आग की तरह फैले #METOO मूवमेंट पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply