Kaun Banega Crorepati 11: डेढ़ हजार रुपये सैलरी पाने वालीं बबिता टाडे जीतेंगी 1 करोड़, देखिए वीडियो

बिहार के सनोज राज (Sanoj Raj) के करोड़पति बनने के बाद डेढ़ हजार रुपये महीना सैलरी पाने वालीं बबिता टाडे 'कौन बनेगा करोड़पति 11' (Kaun Banega Crorepati 11) शो की अगली करोड़पति होंगी।

'कौन बनेगा करोड़पति 11' में अमरावती की रहने वालीं बबिता टाडे एक करोड़ रुपये जीतेंगी। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (Kaun Banega Crorepati 11) काफी पसंद किया जा रहा है। इसी हफ्ते शो को अपना पहला करोड़पति बिहार के सनोज राज (Sanoj Raj) के रूप में मिला। अगले हफ्ते अमरावती की रहने वालीं बबिता टाडे (Babita Tade) ‘केबीसी 11’ (KBC 11) की दूसरी करोड़पति बनेंगी। चैनल ने उस एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बबिता टाडे आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती की रहने वाली हैं। वह स्कूल में खाना बनाने की नौकरी करती हैं। इसके एवज में उन्हें डेढ़ हजार रुपये प्रति माह तनख्वाह मिलती है। प्रोमो में वह बताती हैं कि उन्हें खिचड़ी बनाना बहुत पसंद है क्योंकि बच्चों को भी खिचड़ी पसंद होती है। वह कहती हैं कि केबीसी में जीतकर वह साबित करना चाहती हैं कि खिचड़ी बनाने वाली अपना सपना पूरा कर सकती है। बबिता टाडे के इतिहास रचने की कहानी अगले हफ्ते बुधवार और गुरुवार को शो में दिखाई जाएगी।

सोनी चैनल ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ का यह प्रोमो शेयर किया है…

बताते चलें कि कौन बनेगा करोड़पति 11 टीआरपी के मामले में टॉप 5 में बना हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह शो और बेहतर पोजीशन में होगा। शो के पहले करोड़पति सनोज राज की जीत की कहानी बखान करने वाला एपिसोड बीते शुक्रवार को टेलीकास्ट हुआ था। सनोज सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। सनोज ने 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ के सवाल का जवाब पता नहीं होने के चलते क्विट कर लिया था। पिछले हफ्ते एक और कंटेस्टेंट हिमांशु धूरिया ने 1 करोड़ रुपये का सवाल खेला था, लेकिन जवाब पता नहीं होने के चलते 50 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: जब महिला कंटेस्टेंट की कहानी सुन Big B हुए इमोशनल, शो में किया ये बड़ा वादा

जब देश में आग की तरह फैले #METOO मूवमेंट पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।