Kaun Banega Crorepati 11: जब महिला कंटेस्टेंट की कहानी सुन Big B हुए इमोशनल, शो में किया ये बड़ा वादा

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में मंगलवार के एपिसोड में जयपुर की अर्पिता यादव (Arpita Yadav) आईं। अर्पिता यादव की कहानी सुनकर ना सिर्फ दर्शक बल्कि खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इमोशनल नजर आए। कैसे उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी।

कंटेस्टेंट की बात सुनकर जब अमिताभ बच्चन भी हो गए थे शो में इमोशनल (फोटो-सोशल मीडिया)

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में न जाने हर साल हम ऐसी कितनी कहानियों से रूबरू होते हैं जो अंत में हमारी आंखों को नम कर जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी इस बीते मंगलवार को देखने को मिली जहां जयपुर से आईं अर्पिता यादव (Arpita Yadav) ने न केवल दर्शकों बल्कि खुद शो के होस्ट बिग बी यानि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी इमोशनल कर दिया। उनके जज्बे को सलाम करते हुए अमिताभ बच्चन ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।

कौन बनेगा करोड़पति को दिलचस्पी से खेलते हुए अर्पिता यादव बातों ही बातों में अपने बेटे का जिक्र करते हुए इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को लाइलाज बीमारी है। जिसकी वजह से वो 20 साल से ज्यादा नहीं जी पाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा जब मेरे बेटे का जन्म हुआ था, तो उसे देखते ही मैंने भगवान से सवाल किया कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया। मैंने तो भगवान से यह मांगा नहीं था। अर्पिता आगे कहती है कि जन्म के वक्त मेरा बेटा दिव्यांग था और उसकी बीमारी का कोई इलाज नहीं था। लेकिन, मैंने हार नहीं मानी। अर्पिता यादव कि यह बात सुनकर बिग बी इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि अगर एक मां अड़ जाए तो वह इंसान क्या भगवान से भी लड़ जाती है। मैं आपके इस जज्बे की दाद देता हूं।

आपको बता दें कि अर्पिता यादव जयपुर स्थित लर्निंग एस्पिरेशन में एकेडमिक डायरेक्टर हैं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को समाज में उचित दर्जा दिलवाने के लिए अमिताभ बच्चन से एक अभियान चलाने का अनुरोध भी किया है। जिस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें भरोसा देते हुए सरकारी और निजी संस्थानों से भी बात करने का वचन दिया है। वहीं सवालों-जवाबों के इस पड़ाव को बखूबी से खेलते हुए अर्पिता यादव ग्यारहवें प्रश्न तक पहुंच गई हैं। हालांकि बारहवां प्रश्न पूछने से पहले ही शो का समय पूरा हो चुका था। इसके लिए अब हमें आज का इंतजार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: KBC 11: 1 करोड़ के सवाल पर शो कि एक गलती ने किया चरणा गुप्ता को बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

यहां जानिए आप घर बैठे कैसे बन सकते हैं करोड़पति…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।