एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11) भी पिछले सीजन की तरह ही हिट साबित हो रहा है। इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ-साथ अपनी भी कुछ बातें लोगों के बीच शेयर करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में मेगास्टार ने बातों ही बातों में बताया कि उन्होंने भी अपने जीवन में कई परेशानियां झेली है। एक वक्त ऐसा था जब उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपनी क्रिकेट टीम के लिए 2 रुपये तक दे सकें।
दरसअल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 11) ने कौन बनेगा करोड़पति के लास्ट एपिसोड में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ चीजें शेयर की। बिग बी ने खेल की शुरुआत कंटेस्टेंट हेमंत गोयल के साथ की, जोकि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। अपने संघर्ष के दिनों के बारे में पूछे जाने पर हेमंत ने खुलासा किया कि उनके पिता उन्हें सिर्फ तीन महीने में एक बार पैसा भेजा करते थे। बाद में, अमिताभ बच्चन ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। बिग बी ने कहा कि वह स्कूल के क्रिकेट क्लब का हिस्सा नहीं बन पाए थे क्योंकि उनकी मां के पास उस समय रु 2. तक नहीं होते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास उस समय इतने साधन नहीं हुआ करते थे जितने की आज है। एक्टर ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें नए जूते मिलते थे, तो वह उन्हें अपने तकिए के नीचे रखकर सोते थे। ये बात जानने के बाद शो में मौजूद हर कोई व्यक्ति हैरान रह जाता है।
वहीं, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी संपत्ति से जुड़ी कुछ बातें भी शो में शेयर की थी। एक्टर ने बताया था कि उनकी संपत्ति केवल अभिषेक बच्चन को ही नहीं दी जाएगी, बल्कि बेटी श्वेता बच्चन और अभिषेक के बीच बराबर से बांटी जाएगी। वहीं, कंटेस्टेंट हेमंत गोयल की बात करें तो उन्होंने कुल 3,20,000 रुपये शो में जीते और अमिताभ बच्चन सहित सभी को प्रभावित किया।
यहां देखिए अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ वीडियो…