KBC 11: 1 करोड़ के सवाल पर शो कि एक गलती ने किया चरणा गुप्ता को बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11) में सोमवार चरणा गुप्ता हॉट सीट पर पहुंचीं थी। शुरुआत में उन्होंने खेल को बड़े मजेदार तरीके से खेला लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचकर चरणा गुप्ता ने शो छोड़ दिया था।

  |     |     |     |   Updated 
KBC 11: 1 करोड़ के सवाल पर शो कि एक गलती ने किया चरणा गुप्ता को बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला
कौन बनेगा करोड़पति 11 में ये था 1 करोड़ का सवाल (फोटो-इंस्टाग्राम)

सोनी टीवी का रियल्टी क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 11 (Kaun Banega Crorepati 11) को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये शो अपने पहले दिन से ही लोगों पर बंपर इनाम की बौछार कर रहा है। अपने जबरदस्त हिट होने के साथ-साथ ये शो टीआरपी की लिस्ट में भी छाया रहता है। वहीं बीते सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति 11 के मंच पर मध्यप्रदेश की रहने वाली पेशे से एक लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता पहुंची हुई थी। चरणा के तेज और तीव्र बुद्धि को देखकर इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे कि इस कौन बनेगा करोड़पति 11 को शो के दूसरे हफ्ते में ही अपना पहला करोड़पति मिल जाएगा।

चरणा के साथ सवालों-जवाबों का सिलसिला शुरुआत में काफी मजेदार रहा और उन्होंने बड़े कॉन्फिडेंस के साथ 50 लाख रुपए तक के सवालों का उत्तर बड़ी सरलतापूर्वक दिया लेकिन शो की रफ़्तार के साथ मानों चरणा के जीत की ओर बढ़ते कदम पर ब्रेक लग गया हो। जी हां, चरणा ने जैसे ही 50 लाख रुपए की राशि को जीतकर 1 करोड़ के अगले पड़ाव की तरफ कदम बढ़ाएं वैसे ही उन्होंने शो क्व‍िट करने का फैसला ले लिया। चरणा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 1 करोड़ वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाई।

ये था केबीसी 11 का 1 करोड़ का सवाल-

1944 में, टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थीं?

A- ईटानगर

B- इंफाल

C- गुवाहाटी

D- कोहिमा

इस सवाल का सही जवाब था- इंफाल।

जानिए KBC 11 के गलत सवाल वाला मामला आखिरकार है क्या…

जैसा की ऊपर हमने आपके साथ सवाल-जवाब की एक तस्वीर शेयर की है। जरा उस सवाल के उत्तर पर एक नजर डालिए। सवाल में कहा गया है कि 1944 में कंगला टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थी। जिसके उत्तर में गुवाहाटी को भी शामिल किया गया है जबकि इसमें गुवाहाटी को राजधानी बताया गया है जबकि गुवाहाटी राजधानी है ही नहीं। गुवाहाटी को असम की राजधानी के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति में विकल्प के रूप में शामिल किया गया लेकिन असम की राजधानी दिसपुर है गुवाहाटी नहीं। गुवाहाटी के अलावा अन्य विकल्पों में ईटानगर-अरुणाचल प्रदेश की राजधानी, इंफाल-मणिपुर की राजधानी और कोहिमा-नागालैंड की राजधानी को इस सवाल के विकल्प में शामिल किया गया है।

बहराल, सवालों-जवाबों के इतने बड़े मंच पर हुई इस एक गलती ने चरणा गुप्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि केबीसी अपनी बात को इस तरह रख सकता है कि सही उत्तर तो एक राजधानी ही थी। लेकिन हम तो यहीं कहंगे कि कंटेस्टेंट को सवालों के घेरे में इस तरह उलझना कहां सही है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शुरू किया सवालों का सिलसिला, पहले कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख

जब रणवीर सिंह ने बातों जी बातों में अमिताभ बच्चन को कहा था GOAT…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply