सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11) में आए दिन ऐसे कई पल देखने को मिलते हैं जो लोगों के साथ-साथ सदी के महानायक की आंखें भी नम कर जाते हैं। वहीं आने वाली 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना 77 वां जन्मदिन मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में, कौन बनेगा करोड़पति 11 की मेजबानी करते हुए बिग बी को शो के सेट पर एक विशेष उपहार मिला, जिसे देखकर वो भावुक हो गए।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के उपलक्ष में कौन बनेगा करोड़पति के सेट को सजाया गया और शो में जाने-माने मशहूर सरोद वादक अमजद अली खान और उनके बेटे अमान अली खान बंगश और अयान अली खान बंगश को देखकर भी अमिताभ बच्चन को काफी आश्चर्य हुआ। इतना ही नहीं सरोद वादकों ने बॉलीवुड के शहंशाह को समर्पित एक नया राग पेश किया और इसे ‘हरिवंश कल्याण’ नाम दिया।वहीं सोनी एंटरटेनमेंट चैनल द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में, अमिताभ बच्चन को केबीसी के मंच पर एक विशेष वीडियो दिखाया जाएगा जिसमें उनके बचपन से लेकर आज तक की सबसे प्यारी यादों की तस्वीरें शामिल हैं। 26 सेकंड के वीडियो में उनके दिवंगत माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजस्वी बच्चन के साथ उनकी कई सारी तस्वीरें भी देखने को मिली। वीडियो में, अपने माता-पिता की उपस्थिति को देखने के बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो गए, क्योंकि वीडियो में दिखाई गई तस्वीरें उनके माता-पिता की अनदेखी तस्वीरें में से एक थी।
Mr Bachchan was overwhelmed when a surprise gift brought back cherished memories. Watch #KBC11 and celebrate our beloved Mr. Bachchan's birthday with us on 11th October at 9 PM. @SrBachchan pic.twitter.com/BqgS8HXyZT
— Sony TV (@SonyTV) October 8, 2019
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन समारोह की विशेषता वाले इस विशेष एपिसोड को सप्ताह प्रसारित किया जाएगा। अमिताभ बच्चन अब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और फिल्म संगीत के साथ साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी वह काफी रुचि रखते हैं। फिल्मों में गायन की शुरूआत उन्होंने फिल्म मिस्टर नटवरलाल से की थी। अमिताभ की इसी संगीत रुचि को देखते हुए केबीसी के संचालकों ने उनका जन्मदिन सेट पर खास तरीके से मनाया।
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11: क्या सच में अमिताभ बच्चन का नाम था इंकलाब? केबीसी के मंच पर किया खुलासा