KBC 14: एक गृहिणी ने जीते एक करोड़ रुपए, कविता चावला बनी कौन बनेगा करोड़पति 14 की पहली करोड़पति!

कौन बनेगा करोड़पति भारतीय टेलीविजन के जाने-माने रियलिटी शो में से एक है. इस शो के होस्ट हिंदी सिनेमाम में सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं, और वो इस शो को लगभग पिछले 15 सालों से ज्यादा से होस्ट करते आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिवर्ष नए-नए सवालों और एक से बढ़कर एक प्रतियोगियों को देखा जाता है. यहां सभी प्रतियोगी अपने ज्ञान के बल पर बहुत बड़ी-बड़ी धनराशि अपने साथ अपने घर ले जाते हैं.

यह भी पढ़े: नोरा फतेही ने ईओडब्ल्यू को पोश किये सारे सबूत, दिल्ली पुलिस द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली ग्रिन चिट

केबीसी 14 को मिली उनकी पहली करोड़पति 

हाल ही में केबीसी 14 में आई एक ग्रहणी कविता चावला ने 1 करोड़ रुपयों के सवाल का सही जवाब देकर अपना नाम इस सीजन की पहली करोड़पति के रूप में शामिल कर लिया है. उन्होंने अभी तक 7.5 करोड़ रुपयों के प्रश्न को अटेम्प्ट नहीं किया है, परंतु सभी दर्शकों को ये उम्मीद है कि वो उसका जवाब भी आसानी से दे देंगी.

एक करोड़ जीतने के बाद अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कविता ने कहा कि, “मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि, मैं यहां तक पहुंची और मुझे अपने ऊपर गर्व है कि मैं इस सीजन में एक करोड़ रुपए जीतने वाली पहली प्रतियोगी बनी. मैं इस बात की आशा कर रही हूं कि मैं आगे बढ़कर 7.5 करोड़ के प्रश्न का जवाब भी अवश्य दूं. मेरे पति और मेरा बेटा मेरे साथ मुंबई में है और बाकी हमारे परिवार में से किसी को भी नहीं पता है कि मैंने एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं. मैं उन्हें ये दिखाना चाहती हूं और उन्हें सरप्राइस करना चाहती हूं.”

यह भी पढ़े:PM Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी को दी बॉलीवुड स्टार्स ने बधाई, अक्षय से लेकर कंगना ने लिखा प्यारा पोस्ट

सिर्फ इतना पढ़ी हैं कविता 

कविता ने सिर्फ कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने अपने पढ़ने और लिखने की जिज्ञासा को हमेशा जिंदा रखा. उन्होंने इस बात को साझा किया कि इस पढ़ाई-लिखाई की आदत को जारी रखने की एक वजह कौन बनेगा करोड़पति भी है. वो साल 2000 से ही इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: