KBC-10 कर्मवीर: इस डॉक्टर के घर रहते हैं शेर और तेंदुए, बनेंगे Big B के मेहमान

कौन बनेगा करोड़पति के 'कर्मवीर' पद्मश्री डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे की हैरान देने वाली कहानी

कौन बनेगा करोड़पति के 'कर्मवीर' पद्मश्री डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे की हैरान देने वाली कहानी

टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 10वें सीजन में इस बार हॉट सीट पर एक ऐसी शख्सियत बैठेगी, जिसे इंसान ही नहीं जानवर भी प्यार करते हैं. अपने सुकर्म की वजह से वो पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. जी हां, हम पद्मश्री डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे की बात कर रहे हैं.

केबीसी के कर्मवीर सीरिज के पहले मेहमान डॉ. प्रकाश बाबा आम्टे और उनकी पत्नी डॉ. मंदाकिनी आम्टे हैं. यह एपिसोड सोनी टीवी पर आज रात (शुक्रवार) 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. इसमें डॉक्टर प्रकाश आम्टे के जीवन को द‍िखाया जाएगा. उनके सामाजिक कार्यों और संघर्ष की कहानी बताई जाएगी.

डॉक्टर होने के बावजूद अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर बाबा आम्टे पिछले 45 सालों से आद‍िवास‍ियों के लिए काम कर रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही हैं. प्रकाश आम्टे महाराष्ट्र के ऐसे एक शख्स है, जिन्होंने अपने घर के आंगन में शेर, तेंदुए और सांप पाल रखे हैं.

वह उन्हें अपने हाथ से खाना खिलाते हैं. वह आदिवासियों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उनके विशिष्ट कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें साल 2002 में ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया था. उनको साल 2008 में ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ भी मिल चुका है.

 

पिता के निधन के बाद संभाली जिम्मेदारी
डॉ. प्रकाश आम्टे के पिता बाबा आम्टे ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले के हेमलकसा कस्बे में लोक बिरादरी प्रकल्प की स्थापना की थी. वे आदिवासियों के विकास और चिकित्सा के लिए काम किया करते थे. उनके निधन के बाद डॉ. प्रकाश अपने दो बेटों और पत्नी के साथ इस जिम्मेदारी को संभालते हैं.

घर पर रहते हैं भालू, तेंदुए, मगरमच्छ
प्रकाश आम्टे के साथ जंगली जानवर भी रहते हैं. वह घायल जानवरों को अपने पास रखकर इलाज किया करते हैं. उन्होंने शिकारियों द्वारा मारे गए जंगली जानवर के बच्चों के लिए अपने घर में एक एनिमल ऑर्फनेज बनाया है. इसमें आज शेर, भालू, तेंदुए, मगरमच्छ जैसे 60 से अधिक जानवर हैं.

प्रकाश आम्टे पर बन चुकी है फिल्म
उनकी ख्याती देश ही नहीं विदेशों में है. उनके जीवन पर साल 2014 में एक मराठी फिल्म भी बन चुकी है. उसका नाम डॉ. प्रकाश आम्टे ‘THE REAL HERO’ था. इस फिल्म में डॉ. आम्टे का किरदार एक्टर नाना पाटेकर ने निभाया था. केबीसी में उनके आने से होस्ट अमिताभ बच्चन काफी उत्साहित हैं.

अमिताभ बच्चन ने लिखा था ब्लॉग
कर्मवीर नामक केबीसी के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘दो असाधारण लोगों के साथ समय बिताना प्रेरणादायी और भावनात्मक रहा. लंबे समय बाद ऐसा हुआ. बाबा आम्टे के बेटे प्रकाश आम्टे आदिवासियों के बीच रहकर उनकी सेवा कर रहे हैं.’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।