KBC 11: इस सीजन में 1 करोड़ जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने बिहार के सनोज राज, जैकपॉट सवाल का जवाब देने से चूके

शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (Kaun Banega Crorepati 11) में बिहार के सोनज राज (Sanoj Raj) 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतिभागी बन चुके हैं। लेकिन वो 7 करोड़ रूपये जितने से चूक गए। जानिए क्या था 7 करोड़ का सवाल।

कौन बनेगा करोड़पति 11 में सनोज राज 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतिभागी बने (फोटो: यूट्यूब)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan In KBC 11) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (Kaun Banega Crorepati 11) जबसे शुरू हुआ है तबसे सुर्खियों में है और हर बार की तरह इसे पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस सीजन में कोई भी करोड़ रूपये के सवाल तक नहीं पहुंचा था, लेकिन बिहार के सोनज राज (Sanoj Raj) 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतिभागी बन चुके हैं। लेकिन वो 7 करोड़ रूपये जितने से चूक गए।

सनोज राज बिहार के जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा गांव के निवासी हैं। केबीसी 11 में 7 करोड़ के जैकट सवाल वो ना दे पाए हो, लेकिन यहां तक पहुंचाना भी बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें कि उन्होंने 1 करोड़ के सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था। जब लाइफलाइन इस्तेमाल कारण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पूछा, तो सनोज ने जवाब देते हुए कहा क्योंकि वे नियम के मुताबिक इस लाइफलाइन का इस्तेमाल 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने में नहीं कर पाते, इसलिए इसे बर्बाद करने की बजाय इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया।

वहीं, जैकपॉट सवाल की बात करें, तो ये सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था। इसमें पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100वां शतक पूरा किया था? इसके ऑप्शन थे बका जिलानी, सी रंगचारी, गोगुमल किशन चंद और कंवर राय सिंह। सनोज इस सवाल का जवाब नहीं जानते थे, लिहाजा उन्होंने गेम से क्विट करना ही बेहतर समझा। आपको बता दें कि सनोज आईपीएस बनाना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने किया संघर्ष के दिनों को याद, बताया क्यों नए जूते को तकिए के नीचे रखकर सोते थे बिग बी…

क्या हैं बच्चन परिवार के 15 राज, देखिए वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।