KBC 14: ‘तुम अमिताभ बच्चन हो तो खुद को समझते क्या हो’, यूजर्स के निशाने पर आ गए बिग, जानें वजह

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कभी भी किसी को ट्रोल किया जा सकता है. छोटी सी बात को तूल देना सोशल मीडिया यूजर्स को बखूबी आता है. आम हो या ख़ास यूजर्स जब ट्रोल करते हैं तो किसी को नहीं छोड़ते हैं. अब इस बार यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan).

KBC 14 Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कभी भी किसी को ट्रोल किया जा सकता है. छोटी सी बात को तूल देना सोशल मीडिया यूजर्स को बखूबी आता है. आम हो या ख़ास यूजर्स जब ट्रोल करते हैं तो किसी को नहीं छोड़ते हैं. अब इस बार यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan).

इन दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) को एक बार फिर से होस्ट कर रहे हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी ‘केबीसी’ काफी पसंद किया जा रहा है. बीते एपिसोड में शो में मुंबई के रहने वाले समित शर्मा पहुंचे और हॉट सीट पर बैठे. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर वह अमिताभ बच्चन संग खेल की शुरुआत करने पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने समित से सोशल मीडिया के बारे में सवाल पूछ लिया.

बिग बी ने समित से सोशल मीडिया को लेकर सवाल किया कि क्या उन्हें ये प्लेटफॉर्म पसंद है? और वो इसका इस्तेमाल करते हैं या नहीं? अमिताभ के सवाल पर समित ने कहा कि जब भी उन्हें कोई नया आइडिया आता है, तभी वह इस प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. अपने फैन्स और फॉलोअर्स के सामने ब्लॉग के माधयम से अपनी बात लोगों तक साझा करते हैं.

इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) भी पीछे रहने वाले नहीं और उन्होंने भी बता दिया कि वो कैसे और कब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए. बिग बी ने कहा कि कुछ सालों पहले मैंने भी इस प्लेटफॉर्म के बारे में सुना और लोगों से पूछा, यह क्या है? तब मुझे लोगों ने बताया कि आप जो लिखते हैं, वो छप जाता है. बस फिर क्या हमने भी इसकी शुरुआत कर दी. धीरे-धीरे लिखना शुरू किया, ब्लॉग बनाया और लोग हमसे जुड़ना भी शुरू हुए.

बिग बी (Big B) ने बताया कि जब मैंने कुछ ऐसी ही फोटोज पोस्ट कीं और मन की बात साझा की जो बहुत से लोगों को पसंद नहीं आई. इसके बाद उन्होंने मुझे भद्दे कॉमेंट्स भी किए. मैंने पढ़े तो खराब महसूस हुआ. लोगों ने यहां तक लिखा कि अरे, तुम समझते क्या हो खुद को अमिताभ बच्चन हो तो? यह क्या लिख दिया तुमने? उसके बाद से ही मैं बहुत सोच-समझकर सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट करने लगा हूं.

इसी के साथ ही बिग बी (Big B) ने आगे कहा कि मेरे ब्लॉग में कुछ निजी लोग भी जुड़े हुए हैं जो आकर पढ़ते हैं. मैंने उन्हें ef नाम दिया है, जिसका मतलब होता है एक्स्टेंडेड फैमिली (बढ़ता हुआ परिवार). मेरा यहां अच्छा नहीं, बहुत अच्छा परिवार बन गया है, जिनसे मैं जुड़ा हुआ महसूस करता हूं.

Taapsee Pannu: Paparazzi पर भड़की तापसी पन्नू, खुलेआम सुनाई खरी खोटी; फोटोग्राफर्स ने भी दिया मुंह तोड़ जवाब

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.