‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepat-12) का आगाज हो चुका है। 9 मई से केबीसी 12 रजिस्ट्रेशन (KBC 12 Registration) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोनी टीवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शो को लेकर जानकारी दी गई है। वहीं अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) केबीसी-12 के लिए दूसरा सवाल आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘बाला’ से पूछा है।
अमिताभ ने अपने सवाल में पूछा है कि “फिल्म ‘बाला’ में अभिनेता आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है ?”
KBC-12 के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, अमिताभ बच्चन ने पूछा कोरोना वायरस से जुड़ा ये सवाल
इस सवाल के लिए अमिताभ ने ये विकल्प दिए हैं। a. बाल सफेद होना b. समय से पहले बुढ़ापा c.याददाश्त खो जाना d. समय से पहले गंजापन। सवाल का जवाब 11 मई रात 9 बजे तक देना है। केबीसी में भाग लेने के इच्छुक अपने जवाब 509093 पर भेज सकते हैं। जिसमें उन्हें केबीसी लिखने के बाद स्पेस देकर (A,B,C or D) लिखना होगा। इसके साथ उन्हें स्पेस देकर उम्र, जेंडर M for male, F for female and O for others) भी लिखना होगा। इसी के साथ ही भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन के लिए सोनी लिव ऐप का भी यूज कर सकता है।
केबीसी 12 के लिए आप इन आसान स्टेप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सबसे पहले सोनी लिव ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के माध्यम से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सोनी लिव ऐप को खोलें।
KBC लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें।
जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डिटेल्स भरें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद’ ऐसा मैसेज शो होगा।
कृति खरबंदा ने किया बोल्ड पोल डांस, वीडियो हो रहा Viral, देखें शानदार वीडियो