सोमवार को “कौन बनेगा करोड़पति” में एक सरकारी स्कूल की टीचर नज़र आयीं| प्रीती किम्टा ने इस गेम ने एक आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सकीं| और तीसरे ही सवाल पर अटक गईं| दरअसल ये सवाल चौथी कक्षा का था लेकिन इस सवाल के लिए उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ गयी| इस सवाल पर उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज ली और आज तक की एंकर श्वेता झा ने इसका जवाब देने में उनकी मदद की| जिसके बाद ही वो इस खेल में आगे बढ़ सकी|
आपको बता दें अमिताभ बच्चन के इस शो में 3 हजार रुपये के लिए पूछा गया यह सवाल था कि, “इनमें से क्या माइक्रोसॉफ्ट का एक पॉपुलर प्रोग्राम है?”
जिसके बाद श्वेता झा की मदद से प्रीती ने एम.एस. वर्ड जवाब दिया| ये जवाब सही निकला जिसके बाद प्रीति आगे बढ़ पायीं|
प्रीती सकारी स्कूल में एक शिक्षिका हैं| उन्हें KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन बेहद ही पसंद हैं| वो खुद को उनका फैन मानती हैं|
इस शो के ज़रिये उन्हें अमिताभ बच्चन से मिल पाने का मौका मिला यही नहीं बल्कि उनके साथ इस खेल को खेल पाने की खुशी उनमें साफ़-साफ़ देखी जा सकती थी|
छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रिएलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का इंतज़ार कर रहे फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ और सोनी टीवी पर सोमवार रात 9 बजे से अब ये शो शुरू हो चूका है| इस बार भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही इस शो को अपने चीर-परिचित अंदाज़ में होस्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं| बता दें कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में शुरू हुई थी तब से लेकर अबतक ये शो चला आ रहा है|
हाल में ही कौन बनेगा करोड़पति का प्रेस लांच किया गया जहाँ पर अमिताभ बच्चन से पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन ये शो बेहतर होस्ट कर सकता है? ऐसे में उनका कहना था कि कोई भी कर सकता है| इसके बाद उन्हें बताया गया कि कुछ समय पहले ही सलमान खान ने ये शो होस्ट करने की बात कही थी, इसपर महानायक ने सलमान खान को शो होस्ट करने का न्योता दिया|