फिल्म और टीवी एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) का पिछले दिनों किडनी खराब होने कि वजह से 65 की उम्र में निधन हो गया. इस खबर के बाद से उनका परिवार और उनके फैंस काफी सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर 15 दिन तक हॉस्पिटल में अपने ठीक होने के लिए जंग लड़ते रहे, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) और उनकी पत्नी केतकी के शादी को करीब 40 साल हो चुके थे. दोनों के दो बच्चे हैं. एक बेटी रिद्धि दवे और एक बेटा अभिषेक दवे है. वहीं दवे के पत्नी केतकी ने अपने इस दुःख को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हावी नहीं होने दिया और अपने काम पर वापस आ गई हैं.
केतकी ने कही ये बात :
दरअसल, रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन 28 जुलाई को हुआ हुई. और केतकी दवे (Ketki Dev) 31 जुलाई को ही कम पर वपस लौटी आई थीं. एक इंटरव्यू के दौरान केतकी ने बताया कि, ‘मैं नहीं कहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें. लोगों को अपनी खुशी में शामिल करना चाहिए.’ आगे केतकी से पूछा गया कि इतने बड़े दुःख के बाद कैसे सब कुछ मैनेज करती हैं? इस पर केतकी का जवाब था कि, ‘मैं तुरंत किरदार में रम जाती हूं और केतकी दवे की निजी जिंदगी किरदार में नहीं आती.’ अपने काम को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘जब मैं अस्वस्थ थी, तब भी मैंने काम नहीं छोड़ा, एक प्रोजेक्ट में केवल मैं ही शामिल नहीं होती हूं, इसमें पूरी टीम शामिल होती है. शो पहले से बुक हो जाते हैं और मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से किसी को परेशानी हो.
कई फिल्मों में आई नजर :
आपको बता दें, 62 उम्र कि केतकी दवे एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. वो टीवी कि शानदार एक्ट्रेस सरिता जोशी की बेटी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजराती स्टेज से की थी. केतकी को ‘आमदानी अठन्नी खारचा रुपैया’ , ‘मनी है तो हनी है’ और ‘कल हो ना हो’, ‘हेलो’ जैसी फिल्मों में देखा गया हैं. इसके अलावा टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नच बलिए 2’, ‘बिग बॉस 2’, और ‘बेहनें’ में भी देखा जा चूका हैं.
Big Boss 16: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन ऑन-एयर होगा सलमान खान का शो बिग बॉस
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: