जाने माने एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो चुका हैं. 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया. बता दें कि रसिक काफी लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे, पिछले दो साल से वह डायलिसिस पर थे. करीब एक महीने से उनकी तबियत काफी खराब थी, जिसके बाद बिते दिन यानी 29 जुलाई की रात एक्टर ने अंतिम सांस ली.
गुजराती फिल्मों से की शुरूआत
रसिक दवे (Rasik Dave) इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टरस में से एक थे. उन्होने अपने करियर की शुरुआत एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी. इसके बाद एक्टर कई गजराती फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इसके बाद एक्टर ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम फिल्म ‘मासूम’ से रखा. बता दें कि रसिक और केतकी साल 2006 में ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ में भी नजर आ चुके हैं.
कई सीरियल्स में भी किया काम
इसके अलावा उन्होंने कई बड़े सीरियल्स में काम किया है. दूरदर्शन के फेमस सीरियल ‘महाभारत (Mahabharat)’ में वह ‘नंदा’ के किरदार में नजर आए थे. जिससे उन्होंने सभी के दिलो में अपनी एक खास जगह बनाई थी. इसके अलावा रसिक को फेमस जासूसी शो ‘ब्योमकेश बख्शी’ में भी देखा गया था. आखिरी बार रसिक सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘एक महल हो सपनों का’ में नजर आए थे.
जानी-मानी एक्ट्रेस हैं पत्नी
रसिक दवे की पत्नी एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. केतकी दवे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में नजर आ चुके हैं. वहीं केतकी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो न हो’ में भी काम कर चुकी हैं. रसिक और केतकी मिलकर एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे, दोनों की एक बेटी है जिसका नाम रिद्धि दवे है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: