Khatron Ke Khiladi 10: रानी चटर्जी के बाद शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, अब इस कॉमेडियन का होगा गेस्ट अपीयरेंस

खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के बाद एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हुआ है। शो से इस बार बलराज सयाल बाहर हुए हैं। कॉमेडियन बलराज शो एलिमिनेट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने हैं।

कॉमेडियन बलराज सयाल। (फोटोः इंस्टाग्राम)

टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 9 की सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद इसका नया सीजन शुरू हो चुका है। खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) का शूटिंग बुल्गारिया में हो रही है। अदा खान, अमृता खानविलकर, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, करण पटेल, धर्मेश येलांदे, आरजे मलिश्का, बलराज सयाल और रानी चटर्जी सहित कई पॉपुलर सेलिब्रिटी खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। स्टंट आधारित इस रियलटी शो को बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद लॉन्च किया जाएगा।

जैसा कि हम सभी जानते है कि भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Bhojpuri Actress Rani Chatterjee)पहली कंटेस्टेंट हैं, जो खतरों के खिलाड़ी 10 से एलिमिनेट हुई हैं। लगभग 300 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी क्वीन रोहित शेट्टी के इस रियलिटी शो से बाहर निकलने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। आपको बता दें रानी चटर्जी इस शो में हिस्सा लेने वाली पहली भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 10 से एक और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन हुआ है। एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक, शो से इस बार बलराज सयाल बाहर हुए हैं। कॉमेडियन बलराज सयाल शो एलिमिनेट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बने हैं।

भारती सिंह का गेस्ट अपीयरेंस

हालांकि, इस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। एलिमिनेशन तीसरे हफ्ते में हुआ क्योंकि निर्माताओं ने दूसरे सप्ताह के समापन के लिए नहीं जाना था। आपको बता दें कि बलराज सयाल (Comedian Balraj Sayal) टीवी के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी नाइट्स बचाओ में स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए दिखाई दे चुके हैं। खतरों के खिलाड़ी 10 में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया गेस्ट अपीयरेंस देंगे। ये खतंरो के खिलाड़ी सीजन 9 में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं।

Khatron Ke Khiladi 10: पहले ही राउंड में बाहर हुईं भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी

यहां देखिए, खतरों के खिलाड़ी 9 के विनर पुनीत पाठक की ऐसी रही है लाइफ जर्नी…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।