Khatron Ke Khiladi 10: स्टंट करते वक्त बलराज सयाल के साथ हुआ हादसा, इस वजह से कॉमेडियन को लगी चोट

कुछ वक्त पहले खतरों का खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10 ) की शूटिंग के वक्त चोट लगने से तेजस्वी प्रकाश को शो छोड़ना पड़ा था। अब इसके सेट से बलराज सयाल (Balraj Sayal) को चोट लगने की खबरें आ रही हैं। एक स्टंट के दौरान आग से इनके हाथ-पैर जल गए।

स्टंट करते वक्त बलराज सयाल को चोट लग गई(फोटो: इंस्टाग्राम)

खतरों का खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10 ) की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है। हमेशा की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इससे जुड़ी हर रोज कोई ना कोई नई खबर सुनने मिलती रहती है। अभी कुछ वक्त पहले इसके सेट से ऐसी खबर आई थी कि एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को आंख में गंभीर चोट लगने की वजह से बाहर शो छोड़ना पड़ा था। अब सेट से एक और एक्टर के चोटिल होने की खबर आ रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन बलराज सयाल (Balraj Sayal Got Injured) एक टास्क के दौरान हादसे का शिकार हो गए। दरअसल वो एक टास्क कर रहे थे जिसमें आग की वजह से उनके हाथ और पैर थोड़े जल गए। हालांकि, यूनिट ने तुरंत उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया लेकिन ये क्लीयर नहीं हुआ है कि वो आगे इसका हिस्सा रहेंगे या नहीं। आपको बता दें कि बलराज एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं और उनका शो में अब तक काफी अच्छा परफॉरमेंस रहा है।

गौरतलब हो कि कुछ वक्त पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के टॉप 3 कंटेस्टेंट में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), करण पटेल और बलराज सयाल पहुंच चुके हैं। इसके कंटेस्टेंट इस महीने की 9 तारीख को इंडिया वापस आ जाएंगे। वहीं, इस शो के टेलीकास्ट होने के बाद इसके फिनाले की शूटिंग मुंबई में होगी। इस बार भी इसे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करेंगे और ये शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) खत्म होने के बाद प्रसारित होगा।

खतरों के खिलाड़ी 10 में इन सितारों की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, रोहित शेट्टी के शो में करेंगे खतरनाक स्टंट…

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 से जुड़ा हुआ वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।