Khatron Ke Khiladi 10: शो को मिले टॉप 3 कंटेस्टेंट, ये एक्ट्रेस हो सकती हैं इस सीजन की विनर

खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10) को अपना टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल चुका है। खबरों की मानें, रिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), बलराज सयाल और करण पटेल (Karan Patel) इसके टॉप 3 कंटेस्टेंट हैं।

खतरों के खिलाड़ी 10 को उसके टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं(फोटो: ट्विटर)

खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 10) अपने अगले सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस बार भी इसमें जबरदस्त स्टंट और रोमांच नजर आएगा। इसके 10वें सीजन में करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) समेत रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और करण पटेल जैसे कई पॉपुलर चेहरे नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है और इसे लेकर हर रोज कई खबरें सुनने मिलती रहती हैं।

कुछ वक्त पहले खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi 10 Contestants) के टॉप 6 कंटेस्टेंट का नाम सामने आया था। अब इस शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा हो चुका है। हमारी अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला के सोर्स के मुताबिक इस शो को करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल और करण पटेल (Karan Patel) के तौर पर अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।

वहीं, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि चैनल करिश्मा तन्ना को विनर के रूप में देखना चाहता है। इस बारे में एक सोर्स ने बात करते हुए जानकारी दी और बताया, ‘करिश्मा तन्ना शो पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। शुरू से ही वो सारे स्टंट बखूबी निभा रही हैं और वो लोगों के बीच काफी फेमस भी हैं इसलिए वो शो की विनर के हकदार में सबसे आगे हैं।’

आपको बता दें कि इस शो के टेलीकास्ट होने के बाद इसके फिनाले की शूटिंग मुंबई में होगी। इस बार भी इसे रोहित शेट्टी  इसे होस्ट करेंगे। वहीं, इसके टेलीकास्ट की बात करें, तो ये शो बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद दर्शकों के सामने आएगा। गौरतलब हो कि बिग बॉस 13 का प्रीमियर 22 सितंबर को है। कुछ वक्त पहले ही सलमान खान इसके कई प्रोमो वीडियो शूट करते नजर आए थे।

रानी चटर्जी के बाद शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, अब इस कॉमेडियन का होगा गेस्ट अपीयरेंस

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 से जुड़ा हुआ वीडियो…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।