Khatron Ke Khiladi 10: ये है शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट, लिस्ट में करिश्मा तन्ना समेत इन स्टार्स के नाम है शामिल

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) की शूटिंग अभी बुल्गारिया में जारी है। इस शो से जहां कई कंटेस्टेंट एलिमिनेट हो गए हैं। वहीं खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 को अपने टॉप 6 (Top 6) कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। जानिए उन छह कंटेस्टेंट के नाम।

खतरों के खिलाड़ी 10 के टॉप 6 कंटेस्टेंट (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10) जल्द ही टीवी पर आने वाला है और इसकी शूटिंग बुल्गारिया में इस वक्त जारी है। इस शो के जो टॉप 6 (Top 6) कंटेस्टेंट बने हैं, उनमें धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) और करिश्मा तन्ना  (Karishma Tanna) का नाम शामिल है। भले ही खतरों के खिलाड़ी का ये सीजन बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद ऑन एयर किया जाएगा, लेकिन अभी से ही इस शों को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंटबनी हुई है। वहीं, इस शो से पहली जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुई थी, वो रही भोजपुरी की एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 (Khatron Ke Khiladi 10 Top 6) को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस शो को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। उन टॉप 6 कंटेस्टेंट में धर्मेश येलांडे, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग और बलराज सयाल शामिल हैं। हाल ही में निकाले गए बलराज को वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में एक और मौका शो में मिलेगा। खबरों के मुताबिक अदा खान लास्ट टाइम शो से बाहर निकली थी। जी हां, शो की सातवीं कंटेस्टेंट अदा खान थी और अब टॉप 6 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर जंग छिड़ी हुई है।  इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस स्मृति कालरा शो में एंट्री करेंगी लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खतरों के खिलाड़ी शो की बात करें तो इस बार भी इसे रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। शो में प्रतियोगियों को स्टंट करना होता है। हर हफ्ते प्रतियोगी अपने प्रदर्शन के आधार पर शो से एलिमिनेट होता है। पिछले सीजन के विजेता फेमस कोरियोग्राफर पुनीत पाठक थे।

Khatron Ke Khiladi 10: रानी चटर्जी के बाद शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, अब इस कॉमेडियन का होगा गेस्ट अपीयरेंस

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।