khatron ke khiladi 10: खतरों के खिलाड़ी 10 के सेट पर लगातार बात करने पर तेजस्वी को मिला बसंती का टैग

khatron ke khiladi 10: khatron ke khiladi 10: रियैलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 अपने हर एपिसोड के साथ ही रोमांचक होता जा रहा है। इस बार भी इसे मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है । तेजस्वी प्रकाश की नॉन स्टॉप बातचीत को देखते हुए रोहित शेट्टी ने उन्हें शोले की बसंती की उपाधि दे दी

  |     |     |     |   Updated 
khatron ke khiladi 10: खतरों के खिलाड़ी 10 के सेट पर लगातार बात करने पर तेजस्वी को मिला बसंती का टैग
खतरों के खिलाड़ी 10 के टॉप 6 कंटेस्टेंट (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

khatron ke khiladi 10: khatron ke khiladi 10: रियैलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 अपने हर एपिसोड के साथ ही रोमांचक होता जा रहा है। इस बार भी इसे मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है । टीआरपी के हिसाब से देखें तो जब भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ शुरू होता है हमेशा टॉप पोजिशन हासिल करने में कामयाब रहा है। यही नहीं रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से भी ज्यादा इसकी टीआरपी रही है। खतरों के खिलाडी़ 10′ की शूटिंग इस साल बुल्गारिया में हुई है। बुल्गारिया के खूबसूरत जगहों पर कंटेस्टेंट कई तरह के एडवेंचर से भरे गेम्स और स्टंट करते हुए नजर आएंगे। इस बार भी ये सितारे अपनी ताकत दिखाने के लिए बिलकुल तैयार हैं- करिश्मा तन्ना(Karishma Tanna), धर्मेश येलांदे(Dharmesh Yelande), करण पटेल(Karan Patel), रानी चटर्जी(Rani Chatrjee), आरजे मलिष्का(RJ Malishka), अदा खान(Adah Khan), शिविन नारंग(Shivin Narang), बलराज स्याल(Balraj Syal), तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) और अमृता खानविलकर(Amruta Khanvilkar) शो का हिस्सा हैं।

इस शो में सेलेब्स कई खतरनाक स्टंट्स कर रहे हैं साथ ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी और सेलेब्स के बीच काफी मजेदार मोमेंट्स भी देखने को मिलते है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब तेजस्वी प्रकाश की नॉन स्टॉप बातचीत को देखते हुए रोहित शेट्टी ने उन्हें शोले की बसंती की उपाधि दे दी। दरअसल इलेक्ट्रिक शॉक वाले टास्क में तेजस्वी को साइलेंट रहना था ताकि वे फोकस कर सकें लेकिन इस टास्क के दौरान तेजस्वी ने अपनी बातें बंद ही नहीं की। इस टास्क को खत्म करने के बाद रोहित शेट्टी ने उनसे कहा कि अगर बुल्गारिया में शोले बने तो इसको ही बसंती बनाएंगे। याद हो, शोले फिल्म में भी बसंती का किरदार भी कुछ ऐसा ही था। जो हर वक्त बाते ही करती रहती थी।

यह भी पढ़े: Khatron Ke Khiladi 10 Review: खतरों के खिलाड़ी के पहले ही एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने किया डर का सामना

इसके कुछ देर बाद रोहित ने तेजस्वी को बताया कि वे सेफ हैं क्योंकि उन्होंने इस टास्क को 29 सेंटीमीटर तक ले जाने का काम किया था। तेजस्वी इसके बाद पूछती हैं कि ये आखिर क्या है जिस पर सभी हंसने लगते हैं। तेजस्वी इसके बाद कहती हैं कि मेरा मजाक मत उड़ाओ क्योंकि मैं एक इंजीनियर हूं जिस पर रोहित शेट्टी कहते हैं कि अच्छा हुआ कि आपने इंजीनियर होकर कुछ बनाया नहीं और अच्छा हुआ कि भगवान ने आपको एक्टर बना दिया। वही इस टास्क में रानी चटर्जी, बलराज और मलिष्का बॉटम 3 में हैं। शो के पहले ही एपिसोड में होस्ट रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स को सूचित कर दिया था कि इस बार खतरा 10 गुना ज्यादा होगा।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , , ,

    Leave a Reply