Khatron Ke Khiladi 9: भारती सिंह से रोहित शेट्टी ने लिया ऐसा बदला, कॉमेडी क़्वीन के निकले आंसू

भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया ख़तरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi season 9) में किस बात का था डर?इसलिए आया उन्हें रोना

भारती सिंह ने बताया ख़तरों के खिलाड़ी में किस बात का था डर? इसलिए आया उन्हें रोना

भारती सिंह (Bharti Singh) जल्द ही खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi season 9) में खतरों से खेलती हुई नज़र आने वाली हैं| ऐसे में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने उनसे एक ऐसी बात का बदला भारती सिंह (Bharti Singh) के आँखों में आंसू आने लगे| जी हाँ! दरअसल भारती सिंह ने रोहित शेट्टी को कभी गुर्रिल्ला कहकर बुलाया था| ऐसे में रोहित शेट्टी ने भारती से कहा कि मुझे अभी याद आया कि आपने कभी मुझे गुरिल्ला कहकर बुलाया था| भारती रोहित से कहती है कि वो पुरानी बातों को भूल जाएँ! वैसे सीरियल का ये प्रोमो देखने में तो बहुत ही मज़ेदार लग रहा है ऐसे में आगे क्या होने वाला है? ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा!

आपको बता दें खतरों के खिलाड़ी 9 के लांच पर भारती सिंह ने हिंदीरश को बताया था कि, आपने अबतक भारती को हंसाते हुए देखा होगा लेकिन इस शो में वो बहुत रोई है| हमारी वो हालत थी कि जैसे मज़दूरों को भरकर दुबई अमेरिका लेकर जाते हैं| हमारी भी वैसी ही हालत थी पासपोर्ट ले लिया था हमारा| लेकिन इतना मज़ा आया , इतने दोस्त मिले| रोहित सर करे साथ मैं बहुत क्लोज़ हो गयी| मैंने अपने पति के सामने ही रोहित सर की खूब पप्पियां ले लीं| मैंने और हर्ष ने जो फोटो भेजे हैं मुझे लगता है कि अगर आसपास मोहल्ले में किसी के घर सांप निकलेगा तो हमें ही बुलाएँगे| जब हमें इस सीरियल का ऑफर दिया गया था तो बहुत ही मक्खन लगाकर कहा था कि दूसरा हनीमून होगा आपका| लेकिन न कहीं हनी था और ना ही मून था|

यही नहीं बल्कि भारती सिंह ने बताया कि कैसे स्टंट करने के पहले समझाया जाता था और तब सबकी हालत ख़राब हो जाती थी| उन्होंने कहा, “स्टंट करने से पहले समझाया जाता था कि आप गाड़ी में बैठेंगे और वो गाडी तीन बार पलटी खायेगी| इसे सुनकर हम सभी के होश उड़ जाते थे|

यहां देखिये ये वीडियो-

खैर, खतरों के खिलाड़ी आज से शुरू हो रहा है ऐसे में क्या आप इस शो को देखने के लिए एक्साइटेड हैं? नीचे कमेंट्स में बताइये!

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।