खतरों के खिलाड़ी 9 में होगा अब तक का सबसे खतरनाक टास्क, भारती सिंह के छूटेंगे पसीने

कलर्स द्वारा खतरों के खिलाड़ी शो के आने वाले एपिसोड़ की झलक दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत में जैन इमाम दरवाजे पर बने 5 होल में एक-एक करके अपना हाथ डालेंगे। यानी इस बार भी ये शो टीवी टीआरपी लिस्ट में आने के लिए तैयार है।

खतरों के खिलाड़ी 9 में भारती सिंह

कलर्स टीवी पर आने वाला शो खतरों के खिलाड़ी इस बार जबरदस्त आने वाला है। शो के आने वाले एपिसोड में खतरनाक स्टंटों की बौछार लगेगी। रोहित शेट्टी इस बार शो के कंटेस्टेंट को ऐसे-ऐसे टास्क देंगे, जिससे उनकी हालत खराब होती हुई नजर आएगी। वही, उन्हीं कंटेस्टंट में से एक एक्टर जैन इमाम बेहद ही बहादुरी के साथ खतरनाक स्टंट को पूरा करते हुए नजर आएंगे।

कलर्स द्वारा खतरों के खिलाड़ी शो के आने वाले एपिसोड़ की झलक दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत में जैन इमाम दरवाजे पर बने 5 होल में एक-एक करके अपना हाथ डालेंगे। इस दौरान उन्होंने उन होलो में से कुछ निकालना होगा, लेकिन ये काम उतना आसान नहीं होगा  जितना दिखेगा। उन पांचों होलों में सांप, बिच्छु और कीड़े-मकोड़े होंगे। जैन एक-एक करके उन होलों में हाथ डालेंगे और अपने टास्क को करते हुए नजर आएंगे। टास्क के दौरान एक वक्त ऐसा आएगा जब वह बूरी तरह से डर जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके वह अपना टास्क पूरा करेंगे। ऐसी हालत को देखकर भारती सिंह  के पसीने छूट जाएंगे। जैन को टास्क करता देख शो के बाकी कंटेस्टंट काफी खुश होंगे। यहां तक की टास्क पूरा होने के बाद वो जैन के लिए तालियां भी बजाएंगे।

यहां देखिए जैन इमाम की परफॉर्मेंस…

टीवी टीआरपी लिस्ट में इस शो ने अपना कमाल दिखाया है। पहले नंबर पर आकर इस शो ने कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इस शो से पिछली बार बिग बॉस के सेकेंड रनर अप श्रीसंत ने अलिवदा कहा था। श्रीसंत  ने जो परफॉर्मेंस की थी उससे रोहित शेट्टी खुश नहीं थे। अपनी नराजगी जताते हुए श्रीसंत को खूब सुनाया था। वहीं, इससे पहले पिछले शनिवार कलर्स टीवी के सुसराल सिमर फेम अविका गौर शो से बाहर हुई थी। ऐसे में आने वाले दिन में कौन बाहर जाता है कौन नहीं वो देखने वाली बात है।

यहां देखिए खतरों के खिलाड़ी से जुड़े हुए पोस्ट

इस तरह से होते है शो में टास्क

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।