शमिता शेट्टी को मिला टिकट टू फिनाले, खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में कॉकरोच स्टंट को बताया खुद के लिए लक्की

टिकट टू फिनाले जीतने के बाद एक्साइटेड शमिता ने अपनी फिलिंग शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। टिकट टू फिनाले के टास्क के दौरान, दोनों को एक पानी में डूबी हुई कार में बैठना था।

शमिता शेट्टी ने जीता टिकट टू फिनाले (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के फिनाले में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। यहां तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को टिकट टू फिनाले मिल गया है। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन औऱ शमिता शेट्टी ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबल दिया। टिकट टू फिनाले के टास्क के दौरान, दोनों को एक पानी में डूबी हुई कार में बैठना था, और पानी में डूबी कार के लिए खुद को अनलॉक करना था और सीट बेल्ट से टेडी बियर को छुड़ाना था। इस टास्क में जैस्मिन भसीन को हराते हुए शमिता शेट्टी आगे निकल गई।

इस पानी वाले टास्क में जहां शमिता शेट्टी ने 52 सेकंड लिए। तो वहीं जैस्मिन को यह टास्क पूरा करने में 60 सेकंड लिए। इसी के चलते जैस्मिन भसीन टिकट टू फिनाले रेस से बाहर हो गई। कुछ हफ्ते पहले एक स्टंट करते समय शमिता शेट्टी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। चोट लगने के बाद भी एक्ट्रेस टास्क करना चाहती थी, लेकिन उसे सलाह दी गई कि वह इस काम को न करे क्योंकि इससे उसे नुकसान पहुंच सकता था जिससे उसकी गर्दन की चोट और बिगड़ सकती थी।

यहां देखिए शमिता शेट्टी का पोस्ट…

टिकट टू फिनाले जीतने के बाद एक्साइटेड शमिता शेट्टी  ने अपनी फिलिंग शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। शमिता ने लिखा, “अंत में !!! टिकट टू फिनाले मिल ही गया। यह एक कठिन था। शुक्रिया रोहित शेट्टी ये आपके बिना संभव नहीं हो पाता। मैंने इससे एक सबक सीखा कि कभी भी कोशिश किए बिना हार मत मानो। इस शो में मेरे सभी कॉकरोच स्टंट मेरे लिए लक्की साबित हुए। ” इसके साथ ही शमिता शेट्टी ने कई बातें अपने पोस्ट में लिखी। एक्टर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में शमिता हाथ में टिकट टू फिनाले लिए हुए है। इसके साथ ही शमिता शेट्टी कुछ दिनों पहले अपने फैंस के साथ किए गए बर्ताव को लेकर सुर्खियों में थी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई खबरें…

 

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।