Kapil Sharma Show: लॉकडाउन के बिच कपिल शर्मा शो की शूटिंग होगी अब बिना ऑडियंस, कीकू शारदा ने बताया क्या है सच

खबर आई थी कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग बिना ऑडियंस के घर से की जाएगी। लेकिन एक्टर कीकू शारदा ने इन खबरों को नकार दिया और बताया कुछ ही मसला।

  |     |     |     |   Published 
Kapil Sharma Show: लॉकडाउन के बिच कपिल शर्मा शो की शूटिंग होगी अब बिना ऑडियंस, कीकू शारदा ने बताया क्या है सच
लॉकडाउन के बिच कपिल शर्मा शो की शूटिंग होगी अब बिना ऑडियंस

Kapil Sharma Show: कोरोना वायरस के प्रकोप से सारा देश कई गंभीर मुश्किलों से झूझ रहा है। लोगों के बिच सोशल डिस्टन्सिंग बनी रहे इसके लिए सरकार पूरी कोशिश में है हालात को देखते हुए देश में लॉकडाउन जारी किया गया है। इस लॉकडाउन का असर हर एक इंसान के साथ-साथ बिजनेस पर भी पड़ा है। यहाँ तक की लॉकडाउन के कारण टीवी और फिल्म के सभी शोज की शूटिंग बंद करदी गई है। इस बिच, द कपिल शर्मा शो की शूटिंग भी नहीं हो रही है। हाल ही में खबर आई थी कि कपिल शर्मा शो की शूटिंग बिना ऑडियंस के घर से की जाएगी। लेकिन एक्टर कीकू शारदा ने इन खबरों को नकार दिया और बताया कुछ ही मसला।

बता दे, टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कीकू ने कहा, “मुझे इस तरह की किसी भी चीज के बारे में सूचित नहीं किया गया है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह का कुछ भी होने जा रहा है। देश में अब स्थिति खराब है और हमें केवल लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा.” आगे उन्होनें कहा – ‘शूटिंग के लिए 100 लोगों को एक साथ इकट्ठा करना मूर्खता होगी, हमें सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. कर्मचारियों और महत्वपूर्ण लोगों के बिना शूटिंग करना पूरी तरह से असंभव है. अगर हम कभी भी कपिल शर्मा शो के लिए शूट करने की योजना बनाते हैं तो कम से कम 50-60 लोगों की जरूरत होगी. हम इस समय ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.’

PM Narendra Modi On Lockdown LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा

आगे कीकू ने ये भी कहा- ‘अगर दर्शकों के बिना द कपिल शर्मा शो को शूट करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसे छोड़ देना चाहिए। शो दर्शकों के बिना नहीं हो सकता। तो, जब भी लॉकडाउन खत्म होता है और सभी लोग होंगे तभी शूटिंग शुरू करेंगे. तब तक कोई शूटिंग नहीं हो रही है.’

बता दे, कोरोना वायरस की वजह से टीवी, फिल्म, वेब सीरीज सबकी शूटिंग रोक दी गई है। कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। देश में कोरोना के मामले 10,000 पार कर चुके है। अब तक कोरोना की चपेट में 339 लोग अपनी जान गवा चुके है। इस बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है और अब यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा।

Covid-19: शाहरुख खान ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार की मदद के लिए दिए 25 हजार PPE किट

यहाँ देखे  हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply