एण्डीटीवी के लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ और ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कमिश्नर रेशम पाल सिंह की भूमिका निभा रहे, किशोर भानुशाली, ने तीन दशक के अपने लंबे एक्टिंग कॅरियर में कई हास्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस एक्टर को महान देव आनंद के हमशक्ल के रूप में जाना जाता है. परदे पर उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मंच पर स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर दर्शकों का दिल जीता है. एक्टर ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे देव आनंद से चेहरा मिलने की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकाल गए.
एक्टिंग में आने के बारे में किशोर भानुशाली कहते हैं, “मैंने कभी भी एक्टिंग में अपना कॅरियर नहीं बनाना चाहा. मुझे लगता था कि मेरा जन्म अपना छोटा-सा फैमिली बिजनेस चलाने के लिये हुआ है. लेकिन जब मैं छोटा था, तो मुझे याद है, एक लड़के ने मुझसे कहा कि मैं देव आंनद की तरह दिखता हूं. मुझे बिलकुल भी नहीं पता था कि वो कौन थे, क्योंकि उस समय तक हम सिर्फ राजेश खन्ना जी को सुपरस्टार के रूप में जानते थे. इसके बाद उत्सुकतावश मैंने उनकी एक फिल्म, ‘ये गुलिस्तां हमारा‘ देखी, तब मैंने पहली बार देव आनंद को देखा था. मुझे याद है मैंने वो फिल्म अपने स्कूल की छुट्टियों के दौरान देखी थी और उसके बाद मैं ‘ज्वैल थीफ‘ देखने गया और उसके बाद मैंने महसूस किया कि हां, मेरी शक्ल उनसे मिलती-जुलती है. फिर मैंने आईने के सामने खड़े होकर उनकी नकल उतारनी शुरू कर दी और अब इस बात को 50 साल हो चुके हैं कि मेरा नाम उनके नाम से जुड़ा हुआ है. लोग मुझे देव आनंद के हमशक्ल के रूप में जानते हैं. Vikram Vedha Teaser: गैंगस्टर बन ऋतिक रोशन करेंगे धमाल, फुल एक्शन में दिखे सैफ अली खान
जब पूछा गया क्या देव आनंद से मिलती-जुलती शक्ल की वजह से उनको एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में काम मिलने में मदद मिली तो उन्होंने कहा, “नहीं, मुझे काम पाने के लिये संघर्ष करना पड़ा. कई लोगों को यकीन नहीं होगा, लेकिन देव साहब से मिलती-जुलती शक्ल के कारण मुझे एक्टिंग के कई मौके गंवाने पड़े. लेकिन मैंने कोशिश करना कभी नहीं छोड़ा. मेरा हमेशा से मानना था कि जहां चाह, वहां राह. इसलिए, मैं कभी नहीं रुका, और धीरे-धीरे चीजें मेरे पक्ष में होती गईं. यह भी पढ़ें: संजीदा शेख से तलाक पर आमिर अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं 10 महीने से अपनी बेटी से नहीं मिला’
देव आनंद से अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में किशोर भानुशाली कहते हैं “मैं बहुत छोटा था जब मैं पहली बार देव आनंद सर से मिला और उन्हें अभिनय में अपनी रुचि के बारे में बताया और उन्होंने मुझे इस दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी. उनके लिये मेरा प्यार और एक्टिंग के प्रति मेरे जुनून ने मुझे आगे बढ़ाया. आज मैं “किशोर की आवाज़ देव का अंदाज़“ नाम से तीन घंटे का स्टैंड-अप कॉमेडी शो करता हूं, जिसमें कॉमेडी करने के साथ-साथ मैं गाना भी गाता हूं.” यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’