Koffee with Karan 7: हिंदुस्तानी नहीं बल्कि कनाडा के नागरिक होने पर आखिरकार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee with Karan) शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पहुंचे थे. इस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद को ट्रोल किये जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. जिसके बारे में हिंदुस्तान के कई नागरिक सुनना या जानना चाह रहे थे.

Akshay Kumar and Samantha Ruth Prabhu

‘कॉफी विद करण सीजन 7’ शो (Koffee with Karan 7 ) की शुरुआत हो गई है. करण के इस शो के इंतजार में दर्शक खूब होते हैं. ऐसे में शो के पहले दिन रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों खूब सुर्ख़ियों में भी आये. वहीं अब इस शो में मेहमान बन पहुंचे थे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu). इस शो में दोनों कलाकरों अपने जिंदगी के कई राज खोले. इस दौरान अक्षय (Akshay Kumar) ने खुद को ट्रोल किये जाने को लेकर खुल कर बात की. दरअसल करण ने शो में अक्षय (Akshay Kumar) से पूछा कि क्या उन्हें कनाडा कुमार कहकर लेकर ट्रोल किया जाता है?

कोई फर्क नहीं पड़ता :

बता दें, ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee with Karan) शो में अक्षय से करण ने जिस सवाल को पूछा उसका जवाब हिंदुस्तान के कई नागरिक सुनना या जानना चाह रहे थे. ऐसे में शो के दौरान करण ने अक्षय (Akshay Kumar) से पूछा कि, क्या आपको ट्रोल किया जाता है? आगे करण ने पूछा, ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार भी कहते हैं? इसका जवाब देते हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने कहा कि, हां मुझे ट्रोल किया जाता है, ट्रोल मुझे ज्यादा से ज्यादा कनाडा के बारे में लिखते हैं जिसकी मुझे परवाह नहीं है. आगे अक्षय ने कहा, हां मुझे कनाडा कुमार भी कहा जाता हैं, बुलाओ मुझे कनाडा कुमार इससे मुझे कोई फरक नहीं पड़ता.

ये है वजह :

गौरतलब है कि साल 2019 के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जनरल इलेक्शन में वोट नहीं डाला था जिसके करण वो ट्रोल हुए. उस वक़्त उनका पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो कह रहे हैं कि, उनके पास कनाडा की नागरिकता है. इसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खूब ट्रोल हुए थे.

इस फिल्म आएंगे नजर :

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के काम की बात करें तो, आनंद एल राय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म के अलावा अक्षय (Akshay Kumar) ‘गोरखा’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फ़ी’ जैसी कई फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

 

Koffee With Karan 7: करण जौहर ने नेपोटिज्म को लेकर समांथा और अक्षय से पूछा सवाल, कहा- ‘मेरा तो जानी-दुश्मन…’

 

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.