Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण में गौरी खान ने की शाहरुख़ खान की शिकायत, बताया इस आदत से हैं बहुत परेशान

करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी व‍िद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के नये एपिसोड में गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर करण के मेहमान बनकर पहुंचेंगे. हर बार की तरह ये एपिसोड भी काफी मजेदार रहाने वाला हैं. करण जौहर इस शो (Koffee With Karan 7) में बॉलीवुड वाइव्स से बात करते नजर आ रहे हैं. शो का हाइलाइट गौरी खान हैं जिन्हें बहुत कम ही किसी चैट

  |     |     |     |   Updated 
Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण में गौरी खान ने की शाहरुख़ खान की शिकायत, बताया इस आदत से हैं बहुत परेशान

करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक हैं. वह इन दिनों अपने टॉक शो ‘कॉफी व‍िद करण 7’ (Koffee With Karan 7) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसमें हिस्सा लेने वाले स्टार्स कुछ न कुछ ऐसा खुलासा कर देते हैं जो खबरों का हिस्सा बन जाते हैं. एक दिन पहले इस शो (Koffee With Karan 7) के नये एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गाया है.

शाहरुख खान की एक आदत से परेशान

दरअसल, करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी व‍िद करण 7’ (Koffee With Karan 7) के नये एपिसोड में गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर करण के मेहमान बनकर पहुंचेंगे. हर बार की तरह ये एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है. करण जौहर इस शो (Koffee With Karan 7) में बॉलीवुड वाइव्स से बात करते नजर आ रहे हैं. शो की हाइलाइट गौरी खान हैं जिन्हें बहुत कम ही किसी चैट शो में देखा जाता है. इस शो के दौरान गौरी ने शाहरुख़ खान की एक आदत का खुलासा किया है. जिससे वह बहुत परेशान हैं.  यह भी पढ़े: Nishi Singh Bhadli Death: ‘कुबूल है’ फेम निशी सिंह भादली का निधन, पैरालिसिस अटैक ने ली जान

पार्टी घर के अंदर नहीं बल्कि बाहर सड़क पर कर रहे हैं

शो कॉफी व‍िद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में गौरी खान, शाहरुख़ खान की एक बुरी आदत का खुलासा करते हुए बताती है कि घर में जब भी पार्टी होती है, तो शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) गेस्ट का तब तक इंतजार करते हैं, जबतक कि उनकी कार नहीं दिख जाती. गौरी ने कहा कि इससे उन्हें ऐसा लगता है कि पार्टी ‘मन्नत’ के बाहर हो रही है न कि अंदर. गौरी कहती हैं, “वह हमेशा गेस्ट को उनकी कार में आने तक देखते रहते हैं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वह पार्टियों के दौरान अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं. फिर लोग उनको ढूंढ़ने लगते हैं. इससे मुझे ऐसा लगता है कि हम पार्टी घर के अंदर नहीं बल्कि बाहर सड़क पर कर रहे हैं!” यह भी पढ़े: बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के चाहने वालों में रूस था सबसे आगे! बिना बीजा रूस पहुंच गए थे अभिनेता और फिर…

ऋतिक के साथ काम करना चाहती हैं महीप कपूर

इसके बाद करण महीप कपूर से पूछते हैं कि वह किस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर महीप कपूर ऋतिक रोशन का नाम लेती हैं. वह कहती हैं, “वह काफी अच्छे दिखते हैं और मैं भी उनके साथ अच्छी लगूंगी.” करण इस बात पर हंसते हैं और हैरानी जताते हैं.

यह भी पढ़े: Giorgia Andriani Photos: मलाइका अरोड़ा पर भारी पड़ी अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी की बोल्डनेस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , ,

Leave a Reply