हाल में ही अमिताभ बच्चन नेकौन बनेगा करोड़पति में किसान की आर्थिक हालत जानने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है| अमिताभ बच्चन ने कहा है “जब मैं 10 साल पहले विशाखापत्तनम में शूटिंग कर रहा था, तब मैंने न्यूज़ पेपर में पढ़ा कि किसान 10,000 से 20,000 रुपए की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं| मुझे यह पढ़कर बहुत बुरा लगा| जब मैं वापस आया, मैंने यहां एक गैर सरकारी संगठन से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मैं किसानों के जीवन को बचाने में मदद कर सकता हूं और इस तरह मुझे 30-40 लोगों की सूची मिली, जिनके ऋण का मैं भुगतान कर सकता था| कुछ साल पहले, बारिश की कमी के कारण विदर्भ में परेशानी थी और मैंने हाल ही में महाराष्ट्र में लगभग 100 किसानों के ऋणों को चुकाया है, मैंने यह सुनिश्चित किया है कि लगभग 360 किसानों के ऋण बैंकों को चुकाए गए हैं|
यही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ”मेरा अगला कदम उत्तर प्रदेश में लगभग ‘850 किसानों’ के ऋण को चुकाने में मदद करना है| इसका जिक्र करते हुए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि 10-12 लोग, जो इसे अपनी क्षमता और योग्यता में पाते हैं, आगे बढ़ें और किसानों के जीवन को बचाने में मदद करें, हम कई लोगों के लिए एक उदाहरण स्थापित करेंगे और बदले में कई किसानों का जीवन बचाया जाएगा| ” अमिताभ बच्चन के इस कदम से किसानों को बहुत ही मदद मिलेगी ऐसे में आप क्या कहेंगे?
गौरतलब है कि , ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान किसान अनंत कुमार हॉट सीट पर बैठे और उनकी कहानी को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए| शो के दौरान अनंत कुमार ने अपने संघर्ष की कहानी को बताते हुए कहा कि ‘उनकी वार्षिक आय करीब 60,000 रुपए हैं। वह भी तब जब बरसात अच्छी हो। अनंत कुमार ने बताया कि मैं जिस गांव में खेती करता हूं वहां पर सिर्फ 6 घंटे बिजली आती है। अगर बिजली ज्यादा आएगी तो खेतों में ज्यादा पानी दे सकेगें। बारिश होती है तो अच्छा है वरना वह भी नहीं मिलता।
हालत ऐसी है कि बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।’यही नहीं बल्कि जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि जब आपके पास दुर्भाग्यवश पैसा न हो तो कैसे खेत में बीज बोते हैं? तभी अनंत कुमार ने बताया ‘पत्नी का मंगलसूत्र के अलावा बाकी गहने गिरवी रखते हैं और फिर काम करते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन अनंत कुमार से पूछते हैं कि आपको गांव में 3 साल से बारिश नहीं हुई है। बिजली भी नहीं है तो आप काम कैसे करते हैं? इस सवाल पर अनंत कुमार को रोना आ जाता है| लेकिन थोड़ा संभल कर वो कहते हैं कि ऐसे ही गुजारा चल रहा है हमारा।’ गौरतलब है कि अनंत कुमार ने तीन लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 3 लाख 20 हजार रुपए कमा लिए हैं| ऐसे में शो की अवधि खत्म होने की वजह से वह गुरुवार को आगे का खेल खेलेंगे। खैर, हमें उम्मीद है कि अनंत कुमार करोड़पति जरूर बने ताकि वो अपना क़र्ज़ उतार सकें|