कृष्णा अभिषेक ने कास्टिंग काउच पर ऐसी बात कही है जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी| आपको बता दें एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने कहा कि अगर ऐसा है तो सबसे ज्यादा कास्टिंग काउच तो कॉलेजों में होना चाहिए क्योंकि वहां पर बहुत ही अधिक खुलापन है। बांद्रा रिक्लेमेशन के समुद्री इलाके में अक्सर आपको प्रेमी जोड़े मिलेंगे। वहां पर भी इस तरह की इल्ज़ाम लगाए जा सकते हैं। तो ये तो ब्लैकमेल हुआ ना।
कृष्णा अभिषेक का कहना है कि, “बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एकदम नहीं है ऐसा नहीं कह रहा लेकिन अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कम होता है। हां काम निकालने के लिए ब्लैक मेलिंग अधिक होती है।कास्टिंग काउच कॉर्पोरेट क्षेत्र में अधिक होता है। क्योंकि हम लोग मीडिया के अधिक आसपास रहते हैं। जिसके चलते हमारी खबरें अधिक सामने आती हैं जबकि अन्य क्षेत्रों की खबरें बाहर ही नहीं आती।”
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कास्टिंग काउच को लेकर हर तरफ चर्चा छायी हुई है। जबकि, डांस कोरिओग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच पर एक बड़ा बयान दिया था। उनका शॉकिंग बयान ने मीडिया में इतना जोर पकड़ लिया की उन्हें फिर माफ़ी भी मांगने पड़ी। कास्टिंग काउच जैसे बड़े मुद्दे पर कई सेलेब्रेटी ने अपने बयान दिए है। जबकि एक्ट्रेस राखी सावंत ने इस गंभीर मुद्दे को नजर में रखकर अणि आपबीती बताई।
राखी सावंत ने खुद को कास्टिंग काउच का शिकार बताया है, उन्होंने बताया हालांकि वे इसके चंगुल में नहीं फंसी। राखी ने आगे बताया, जब मैं एक स्ट्रगलर थी, तभी मुझे इससे गुजरना पड़ा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जिस भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास मैं गई वे सभी वैसे ही थे। जिंदगी के अन्य पहलुओं के जैसे ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उत्पीड़न होता है। जब मुझे इसके बारे में पता चला, तब मैं एक न्यूकमर थी। लेकिन मुझमें टैलेंट था और मैंने हार नहीं मानी। मैंने ‘नो’ कहना सीखा, और एक कलाकार की तरह अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया।
कास्टिंग काउच पर कृष्णा अभिषेक के इस बात पर आप क्या कहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|