टीवी की दुनिया से राजनीति के मैदान में कूदे ये डायरेक्टर, जानिए अपनी इस नई पारी के बारे में क्या कहना है इनका

हाल ही में शिल्पा शिंदे और अर्शी खान कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं। टीवी की दुनिया से अब इस लिस्ट में एक मशहूर डायरेक्टर का नाम जुड़ गया है। आप भी जानिए ये डायरेक्टर कौन हैं और अपनी इस नई पारी के बारे में इनका क्या कहना है।

सौरभ तिवारी (फोटो: इंस्टाग्राम)

फिल्मी और टीवी जगत से मशहूर हस्तियों का किसी चुनावी पार्टी में शामिल होना आम बात हो चुकी है। जया प्रदा से लेकर हेमा मालिनी तक, ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं जो सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है टीवी के मशहूर डायरेक्टर सौरभ तिवारी का।

हाल ही में सौरभ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन किया है। रविवार को एक आयोजित समारोह में जहां भाजपा पार्टी में इनका स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष पूनम ढिल्लन और पार्टी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा भी मौजूद थे। सौरभ तिवारी के पार्टी में शामिल होने पर आशीष शेलार का कहना है कि इससे बुद्धिजीवियों और मनोरंजन जगत के बीच पार्टी का विस्तार होगा।

इस बारे में क्या कहना है सौरभ तिवारी का
राजनीति में आने की बात को लेकर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से एक इंटरव्यू में सौरभ ने बताया, ‘ यही सही वक्त है जब समाज के लोग आगे आए और राजनीति में सक्रिय भाग लेकर राष्ट्र हित में मदद करें। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौपी जाएगी मैं उस पर पूरी तरह ध्यान दूंगा। मुझे लगता है कि बुद्धिजीवियों को राजनीतिक में कदम रखना चाहिए।’

जानिए कौन हैं सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी छोटे पर्दे के सफल डायरेक्टर में से एक हैं। ये ‘मधुबाला’, ‘महक’, ‘रंगरसिया’ जैसे शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। स्टार प्लस पर चल रहे टीवी सीरियल ‘कृष्णा चली लंदन‘ के भी डायरेक्टर सौरभ तिवारी है। ये सीरियल काफी पॉपुलर हो चुका है और दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। इतना ही नहीं, सौरभ बतौर निर्माता वायकॉम 18 की सामग्री टीम को लॉन्च करने और उसके ग्रोथ में भी अहम भूमिका निभाई है। अब देखना है कि इनके आने से भाजपा पार्टी को कितना और किस तरह का फायदा होता है।

 

वीडियो पर क्लिक करिए और देखिए क्या हुआ जब कंगना रनौत मिली नरेंद्र मोदी से…

मुकेश कुमार गजेंद्र :प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का समान अनुभव। सियासत, सिनेमा और समाज के बीच कुछ नया गुनने, बुनने और गढ़ने की कोशिश जारी। फिलहाल हिन्दी रश डॉट कॉम में बतौर संपादक कार्यरत।