‘कितनी मोहब्बत है’ फेम कृतिका कामरा को नहीं मिल रहा उनकी काबिलियत के अनुसार काम, बयां किया अपना दर्द!

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की, एक्ट्रेस ने कहा 'हर फील्ड की तरह इस फील्ड में भाई भतीजावाद और पक्षपात की धारा चलती है. हालांकि मैं खुद को नेपोटिज्म का पीड़ित नहीं मानती हूं, मुझे अपनी काबिलियत के हिसाब से मौके मिले हैं. लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि

कृतिका कामरा (Kritika Kamra) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने एक्टर करण कुंद्रा के संग टीवी सीरियल्स ‘कितनी मोहब्बत है’  से आरोही के किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई हैं. टीवी इंडस्ट्री के अलावा अब कृतिका कामरा (Kritika Kamra)  बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा भी बन चुकी हैं. कृतिका कामरा उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक खास मुकाम हासिल किया है वही अब कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस का मानना है कि नेपोटिज्म की वजह से बाहरी लोगों को कास्ट करने में काफी मुश्किलें होती हैं.

Kritika Kamra
Kritika Kamra

नेपोटिज्म को लेकर की खुलकर बात

दरअसल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की, एक्ट्रेस ने कहा ‘हर फील्ड की तरह इस फील्ड में भाई भतीजावाद और पक्षपात की धारा चलती है. हालांकि मैं खुद को नेपोटिज्म का पीड़ित नहीं मानती हूं, मुझे अपनी काबिलियत के हिसाब से मौके मिले हैं. लेकिन कई बार मुझे ऐसा लगता है कि जो किरदार मेरे हिस्से में आने थे वो कहीं और चले जाते हैं. इसके अवाला नेपोटिज्म के तहत निर्माता के दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहता है. ज्यादातर मैंने देखा है कि निर्माता ऐसे लोगों के पास जाते हैं, जिन्हें वह पहले से ही जानते हैं. जिसकी वजह से बाहरी लोगों के लिए कास्टिंग के लिए काफी दिक्कतें होती हैं. मुझे नहीं पता कि इसका सामना कैसे करना चाहिए. बस आपको इसका शिकार नहीं होना है. यह भी पढ़ें: HBD Raveena Tandon: रवीना टंडन के साथ रणवीर सिंह ने की थी ऐसी हरकत, सेट से बाहर निकालने पर हुई थीं मजबूर

Kritika Kamra
Kritika Kamra

वेब सीरीज में आ रही है नजर

बता दें, कृतिका कामरा  (Kritika Kamra) ने साल 2018 में निर्माता और एक्टर जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह इन दिनों अमेजन प्राइम वीडियो की तांडव और हुश हुश वेब सीरीज में फिल्मी सितारों के साथ ओटीटी पर नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 : घर से बेघर मान्या सिंह हुईं, खत्म हुआ मिस इंडिया रनरअप का बिग बॉस में सफर

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं