क्रिस्टल डिसूजा ने हार्दिक पांड्या संग शेयर की ये तस्वीर, कैप्शन को लेकर ट्रोल हो रही हैं अभिनेत्री

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन को लेकर क्रिस्टल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

क्रिस्टल डिसूजा 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से सुर्खियों में आई थीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा एक्टिंग और अपने सीरियल्स को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर क्रिस्टल मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई हैं, लेकिन इस बार वह नेगेटिव पब्लिसिटी की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल अभिनेत्री ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। उसके कैप्शन में उन्होंने हार्दिक को अपना भाई बताया है।

क्रिस्टल डिसूजा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे भाई जैसा कोई हार्ड इच नहीं है।’ देखते ही देखते उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। क्रिस्टल के कुछ फैंस जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं तो ज्यादातर लोग हार्दिक की छवि को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि अच्छा है क्रिस्टल ने हार्दिक को अपना भाई बना लिया है।

क्रिस्टल डिसूजा ने शेयर की यह तस्वीर…

समीर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने जब हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया तो एक्टर अपारशक्ति खुराना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें इस तरह का आपत्तिजनक कमेंट नहीं करना चाहिए। इसके बजाय उन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को सपोर्ट करना चाहिए। बताते चलें कि क्रिस्टल और हार्दिक को ट्रोल किए जाने की एक बड़ी वजह क्रिकेटर का वह बयान है जो उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में दिया था।

अपारशक्ति खुराना ने दिया ट्रोलर को जवाब…

मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें कुछ वक्त के लिए टीम इंडिया से सस्पेंड भी कर दिया गया था। फिलहाल दोनों का सस्पेंशन वापस हो चुका है।

कोमोलिका का किरदार निभाने की खबरों को लेकर क्या बोलीं क्रिस्टल डिसूजा, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।