‘प्रतिज्ञा’ में दादी का किरदार कर चुकी एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन

अमिता उद्गाता ने कई सीरिय्ल्स में दादी और बुआ का किरदार किया था|

अमिता उद्गाता ने कई सीरिय्ल्स में दादी और बुआ का किरदार किया था|

टीवी शो “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में ‘अम्मा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमिता उद्गाता अब नहीं रही| मंगलवार की रात उनका निधन हो गया। वह पिछले 4 दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके मृत्यु की वजह फेंफड़ों का नाकाम होने क वजह से हुआ है| उन्होंने टीवी शो “मन की आवाज प्रतिज्ञा” में “अम्मा” का किरदार करके घर घर में अपनी पहचान बनायीं थी| यही नही बल्कि उन्होंने महाराणा प्रताप, बाबा ऐसो वर ढूंढो और डोली अरमानों जैसे शो में भी अहम्की भूमिका निभाई थी| यही नहीं बल्कि पिछली बार उन्हें टीवी शो कुछ  रंग प्यार के ऐसे भी में देखा गया था| उनकी एंट्री से शो में बड़ा ट्विस्ट आया था|

आपको बता दें अमिता साल 1979 से लेकर 1990 तक दूरदर्शन में अपना योगदान दे चुकी थी| उनके दो बच्चे हैं जिनके नाम- रुचिन उद्गाता और ऋषभ उद्गाता हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा| फिलहाल उनके परिवारवालों को उनके बड़े बेटे का इंतज़ार है जो विदेश में है|

आपको बता दें वो कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं| हंसी तो फंसी में उन्होंने एक गुजराती औरत का किरदार किया था| इस फिल्म में उन्होंने थोड़ी कॉमेडी करने की कोशिश की थी| यही नहीं बल्कि उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा की फिल्म सरबजीत मे भी एक्टिंग करते हुए देखा गया था| हालाँकि इन फिल्मों में उनका किरदार बहुत बड़ा नहीं था|

उन्होंने टीवी शो “मन की आवाज प्रतिज्ञा” में “अम्मा” का किरदार किया था जोकि एक नेगेटिव किरदार था| यही नही बल्कि उन्होंने महाराणा प्रताप, बाबा ऐसो वर ढूंढो और डोली अरमानों जैसे शो में भी दंदर किरदार पेश किये थे|इसके अलावा टीवी शो कुछ  रंग प्यार के ऐसे भी में ही उनके आने के बाद टीवी शो में मसाला बढ़ गया था|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।