कुल्फी कुमार बाजेवाला: सिंगर कुमार सानू की मदद से क्या सिकंदर दे पाएगा कुल्फी को अपनी बेटी होने की पहचान?

कुल्फी कुमार बाजेवाला सीरियल के आने वाले नए एपिसोड में कुमार सानू, कुल्फी और सिकंदर को फिर से मिलाने का काम करेंगे। वहीं, इससे पहले सीरियल में कुल्फी की मारी हुई मां निमरत अपनी बेटी की रक्षा के लिए भूत बनकर आई है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला (साभार- फेसबुक)

कुल्फी कुमार बाजेवाला सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुल्फी की मारी हुई मां निमरत अपनी बेटी की रक्षा के लिए भूत बनकर सीरियल में आई है। वह सिकंदर (मोहित मलिक) के सामने कुल्फी (आकृति शर्मा) को उसकी असली पहचान देने का वादा करती है। वहीं, लवली सिकंदर को कुल्फी को बोर्डिंग स्कूल में भेजने के लिए कहती है। लवली, सिंकदर से कहती है कि यदि वो कुल्फी को बोर्डिंग में भेज देगा तो वो उसे अस्पताल में एडमिट अमायरा से मिलने देगी। निमरत नहीं चाहती कि उसकी बेटी अपने पिता सिकंदर से अलग हो जाए। इस सीरियल के आने वाले एपिसोड़ में दिखाया जाएगा कि निमरत फेमस सिंगर कुमार सानू की मदद लेंगी, जो कि कॉन्सर्ट में सिकंदर के साथ गाएंगे।

सीरियल के आने वाले नए एपिसोड में  कुमार सानू, कुल्फी और सिकंदर को फिर से मिलाने का काम करेंगे। प्रोमो में कुमार सानू कहते हुए नजर आते है कि वह दोनों को फिर से मिलाएंगे और उन्हें एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास कराएंगे। जल्द ही, सिकंदर को पता चलेगा कि कुल्फी उसकी और निमरत की बेटी है। सीरियल के निर्माता दर्शकों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सीरियल का आने वाला एपिसोड  सही मायने में एक हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। आगे क्या होगा? क्या सिकंदर अपने वादे को तोड़ देगा जो उसने लवली से किया था? क्या वह कुल्फी को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करेगा? वो तो बाद में ही पता चलेगा।

देखिए आने वाले एपिसोड़ से जुड़ी झलक…

 

फिलहाल सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सिकंदर कुल्फी को बोर्डिंग स्कूल भेजने वाली बात से काफी दुखी होता है। वहीं, कुल्फी ये सोचती हुई नजर आती है कि आखिर उसे बोर्डिंग स्कूल क्यों भेजा जा रहा है, लेकिन बाद में वो खुद सिंकदर को बोर्डिंग स्कूल भेजने की बात कहती है। साथ ही  निमरत  सीरियल में ये कहती हुई दिखाई देती है कि वो सिकंदर को सारी सचाई  बता देगी।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खास खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।