कुल्फी कुमार बाजेवाला: लवली ने रचा कुल्फी के लिए खतरनाक षड्यंत्र, अपनी बेटी को क्या बचा पाएगा सिंकदर?

लवली एक बार फिर सिकंदर को याद दिलाती है कि यदि उसने कुल्फी को बॉर्डिंग स्कूल नहीं भेजा तब तक वो अमायरा से नहीं मिल सकता। लवली सिकंदर से कहती है कि 24 घंट के अंदर वो कुल्फी को घर से निकाले।

कुल्फी कुमारबाजेवाला (फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

कुल्फी कुमार बाजेवाला सीरियल में इस वक्त जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में निमरित ये कोशिश करती हुई नजर आती है कि कैसे भी करके डायरी सिंकदर के हाथ लग जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। बल्कि लवली निमरित को चैलेंज का मजाक बनती हुई नजर आती है। तभी वहां कुल्फी का डॉगी जॉनी कमरे में पहुंच जाता है लवली के हाथ से डायरी छीनकर ले जाता है और उसे सिंकदर को दे देता है। तभी लवली वहां आ जाती है सिंकदर से डायरी छीनते हुए उसे उल्टा सीधा सुनाती है।

लवली एक बार फिर सिकंदर को याद दिलाती है कि यदि उसने कुल्फी को बॉर्डिंग स्कूल नहीं भेजा तब तक वो अमायरा से नहीं मिल सकता। लवली सिकंदर से कहती है कि 24 घंट के अंदर वो कुल्फी को घर से निकाले। ये बात सुनते ही सिकंदर परेशान हो जाता है। ये बात कुल्फी सुन लेती है। लवली अपने बूरे इरादे के चलते डायरी को पूरा जला देती है। कुल्फी सिंकदर को बताती है कि उसे और निमरित को कुमारा सानू के गाने सुनना कितना पसंद है। ऐसे में सिकंदर कुल्फी को कुमार सानू का गाना सुनाने की वादा करता है। इसको लेकर सिंकदर कुमार सानू से भी बात करता है, लेकिन गाने की रिकॉर्डिंग की वजह से कुमार सानू सिकंदर के घर आने से माना कर देते हैं। ऐसे में ये काम पूरा करने का काम निमरित करती है।

वहीं, अगली सुबह कुमार सानू सिकंदर के घर पर पहुंचते हैं। कुमार सानू से मिलकर कुल्फी खुश होती हुई नजर आती है। एपिसोड़ में दिखाया जाता है कि लवली कुल्फी को बॉर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि कहीं और भेजने के इरादे में दिखाई देती है। कुमार सानू सीरियल में अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आते हैं। वहीं, गुरुवार को आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुमार सानू सिकंदर को निमरित की डायरी देते हुए नजर आएंगे। सिकंदर को ये पता चल जाएगा कि निमरित और उसकी एक बेटी भी है।

यहां देखिए टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।