कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम मोहित मलिक हुए सेट पर घायल, 6 टांके लगवाने के बाद शुरु की शूटिंग

स्टार प्लस ( Star Plus) का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) एक लोकप्रिय हिंदी सीरियल है (Hindi Serial) जो एक छोटी सिंगर कुल्फी (Kulfi) के जीवन के आसपास ही घूमता रहता है।

कुल्फी कुमार बाजेवाला सीरियल में मोहित मलिक

टीवी स्टार प्लस (Star Plus) मोहित मलिक (Mohit Malik) सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। घायल होने के बाद उन्हें छह टांके लगाने पड़े। लेकिन चोट लगने के बाद भी उन्होंने अपना काम करना बंद नहीं किया। इस वक्त स्टार प्लस के सीरियल में सिकंदर सिंह गिल के रूप में नजर आने वाले मोहित बुधवार शाम को तब घायल हुए जब वह अंजलि आनंद के साथ एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, जो की उनकी ऑन-स्क्रीन पत्नी लवली की भूमिका निभा रही हैं।

मोहित मलिक अपनी बात में कहा,’ मैं अंजलि के साथ एक सीन की शूटिंग कर रहा था जिसमें वह फंसी हुई थी और मुझे उसे बचाना था। ऐसा करने के लिए, मुझे एक ही बार में मेज पर रखी सभी चीजों को साफ करना था। सीन तो ठीक-ठाक चला गया। लेकिन मैं बाद में देखा कि मेरी उंगली से खून बहने लगा था, “इसके साथ ही उन्होंने कहा,’ “हम 20 मिनट तक इंतजार करते रहे, लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ। इसलिए, शूटिंग के बीच में मुझे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे छह टांके आए। आपके हाथ पर टांके लगाना अजीब है क्योंकि यह मुश्किल हो जाता है खासकर तो तब जब आप कोई भी काम करते हैं। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, शो चालू रहना चाहिए, इसलिए मैं सेट और शूटिंग पर वापस आ गया, “उन्होंने कहा।

स्टार प्लस का सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला एक लोकप्रिय हिंदी सीरियल है जो एक छोटी सिंगर कुल्फी के जीवन के आसपास ही घूमता रहता है, जो अपने पिता सिकंदर सिंह गिल के साथ वापस जुड़ने के लिए सभी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करती है। वहीं, टीवी टीआरपी में भी यह सीरियल काफी धमाकेदार साबित रहता है। भले ही ये कभी टॉप पर न आया हो लेकिन टॉप 10 की लिस्ट में मौजूद रहा है। वहीं, इस बार ये सीरियल टॉप 10 में भी शामिल नहीं हुआ।

यहां देखिए टीवी की कई बड़ी खबरें…

यहां देखिए मोहित मलिक की तस्वीरें…

देखिए कुल्फी के साथ मस्ती करते हुए मोहित मलिक…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।