कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शब्बीर अहलूवालिया-सृति झा नहीं कहेंगे सीरियल को अलविदा!

सीरियल कुमकुम भाग्य को लेकर ऐसी खबर आ रही थी कि इसमे जल्द ही जनरेशन लीप दिखाया जाएगा। साथ ही ऐसा कहा जा रहा था कि शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा भी इस सीरियल में अब नजर नहीं आएंगे।

कुमकुम भाग्य में शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा (सोर्स)

सीरियल कुमकुम भाग्य की मेन जोड़ी प्रज्ञा और अभि की प्रेम कहानी ने दर्शकों को काफी वक्त तक अपने साथ बंधे रखा है। शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वे भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले जोड़ों में से एक हैं। वहीं, इस सीरियल को लेकर ऐसी खबर आ रही थी कि दोनों जनरेशन लीप की वजह से शो से बाहर हो जाएंगे, लेकिन अब इस खबर खारिज किया जा रहा है।

दरअसल हाल ही में, ऐसी खबरें थीं कि दोनों एक जनरेशन लीप के कारण सीरियल को छोड़ देंगे, जिसमें आगे उनकी बड़ी बेटी कियारा और उनकी कहानी होगी। हालांकि, अब खबरें हैं कि लीप को पोस्पोन कर दिया गया है और शो में आगे भी ये जोड़ी लीड में बनी रहेगी। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरियल में एक लीप आएगा लेकिन कुछ समय के बाद । साथ ही अभी शब्बीर और सृति सीरियल को छोड़कर नहीं जा रहे हैं।

इस प्रकार सीरियल के फैंस अब राहत की सांस ले सकते हैं। पहले की रिपोर्टों के अनुसार, सीरियल में जनरेशन लीप आने वाला था और ट्रैक कियारा पर फोकस होने वाला था जो अभि और प्रज्ञा की बेटी होगी। पहले की खबर के मुताबिक सीरियल के अंदर परिवार नए सदस्यों का भी स्वागत करेगा। लेकिन हाल ही में आई खबर से ये साबित हो गया है की प्रज्ञा और अभि अपने फैंस का मनोरंजन करना जारी रखेंगे।

कुमकुम भाग्य सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की अब तक के एपिसोड में प्रज्ञा और अभि की जान खतरे में आती हुई नजर आएगी। अब देखना ये क्या प्रज्ञा और अभि फिर से शादी करके अपनी लाइफ बिता पाएंगे या नहीं। आप भी अपना कमेंट करके बताइए।

यहां देखिए सीरियल से जुड़े हुए पोस्ट

यहां देखिए अभि और प्रज्ञा का रोमांस

यहां देखिए टीवी की दुनिया की बड़ी खबरें…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।