कुणाल खेमू ने खोले कई बड़े राज, बताया आखिर क्यों बदला छोटे पर्दे पर आने का ख्याल

स्टार प्लस ( Star Plus) के शो 'कानपुर वाले खुराना' ( kanpur wale khuranas) से एक्टर कुणाल खेमू कॉमेडियन सुनील ग्रोवर  ( Sunil Grover ) के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले थे

कुणाल खेमू

स्टार प्लस ( Star Plus) के शो ‘कानपुर वाले खुराना’ ( kanpur wale khuranas) से एक्टर कुणाल खेमू कॉमेडियन सुनील ग्रोवर  ( Sunil Grover ) के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले थे। लेकिन फिल्म कलंक (kalank) की वजह से कुणाल खेमू (Kunal Khemu )अब इस शो का हिस्सा नहीं रहे हैं। बल्कि अब सुनील ग्रोवर का साथ देने के लिए एक्टर अपारशक्ति खुराना आ गए हैं। इस शो को बीच में छोड़ने को लेकर कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में अपने मन बातें रखीं।

डीएनए को दिया इंटरव्यू में कुणाल खेमू ने बताया,’ मैं इसमें शामिल था तब भी बहुत सी चीजें एक साथ हो रही थीं। मुझे पता था कि कलंक की क्लाइमेक्स शूट की तारीख उसी समय हो सकती हैं जब कानपुर वाले खुराना की शूटिंग की योजना बनाई गई थी। सीन में बहुत सारे कलाकार शामिल हैं, इसलिए इसे शिफ्ट नहीं जा सकता था। मुझे यह भी एहसास हुआ कि टेलीविजन का एक निश्चित शेड्यूल है और दुर्भाग्यवश, हम तारीखों के आसपास काम नहीं कर सके। मैं 14 दिसंबर से कलंक के लिए इस महीने के अंत तक शूटिंग कर रहा हूं। मैं खुश हूं कि निर्माताओं को कार्यक्रम को होस्ट करने के लिए अपारशक्ति खुराना मिले हैं।’

इसके साथ ही कुणाल खेमू ने कहा,’ मैं लंबे समय से प्रीती और नीती सिमोस (शो के निर्माता) को जानता हूं और उन्होंने सुझाव दिया कि हमें एक साथ कुछ करना चाहिए, लेकिन टीवी मेरे लिए एक बड़ा कमिटमेंट है। 16 एपिसोड की यह सीमित एडिशन सीरीज सही थी, लेकिन अंततः यह काम नहीं कर सका। हम अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि हम भविष्य में कुछ कर सकते हैंतो । मैं चाहता हूं कि शो सभी को सबसे अच्छा लगे।’

वहीं, हम आपको बताते चलें कि कानपुर वाले खुराना में जो पहले गेस्ट नजर आने वाला है वो है सिंबा के स्टार रणवीर सिंह और डायरेक्टर रोहित शेट्टी। जो शो में सुनील ग्रोवर के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। जो की यकीनन दर्शकों को काफी पसंद आएगा।

यहां देखिए टीवी की खबरों से जुड़ा वीडियो…

यहां देखिए शो कानपुर वाले खुराना से जुड़े पोस्ट…

ये देखिए सुनील ग्रोवर का मजेदार अंदाज…

 

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।