सोनी टीवी का सीरियल लेडीज स्पेशल जल्द ही हो सकता है ऑफ एयर, सामने आई ये बड़ी वजह

एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 अगस्त के महीने में आने वाला है। इसी के चलते  9.30 बजे प्रसारित होने वाली लेडीज़ स्पेशल को हटा दिया जाएगा।

  |     |     |     |   Published 
सोनी टीवी का सीरियल लेडीज स्पेशल जल्द ही हो सकता है ऑफ एयर, सामने आई ये बड़ी वजह
लेडीज स्पेशल सीरियल जल्द हो सकता है ऑफ एयर ( फोटो साभार- सोशल मीडिया)

सोनी टीवी का ‘लेडीज स्पेशल’ सीरियल जो तीन लोकल ट्रेन यात्रियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। इस सीरियल में फिलहाल एक्ट्रेस छवी पांडे, गिरिजा ओक और बिजल जोशी नजर आ रही हैं। इस सीरियल में तीनों ऐसी महिलाओं का किरदार निभा रही हैं जोकि मुंबई की लेडीज स्पेशल ट्रेन में मिलती हैं और दोस्त बनती हैं। साथ ही अपने जीवन के कई पहलूओं को एक दूसरे के साथ शेयर करती हैं।

दरअसल टेली चक्कर के सूत्रों के मुताबिक एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 अगस्त के महीने में आने वाला है। इसी के चलते  9.30 बजे प्रसारित होने वाली लेडीज़ स्पेशल को हटा दिया जाएगा, जबकि रात 9 बजे प्रसारित होने वाले पटियाला बेब्स सीरियल को एक अलग टाइम दिया जाएगा। केबीसी शो रात 9 से 10 बजे तक दिखाया जाएगा।

वहीं, आपको बतातें चलें कि हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ा एक प्रोमो जारी किया गया था। प्रोमो में अमिताभ बच्चन लोगों को खुद इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन करने का बढ़वा देते हुए नजर आ रहे थे। प्रोमो में एक्टर एक महिला को हार मनाने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे थे। पिछले सीजन की तरह इस बार भी शो की टैग लाइन पहले जैसी ही है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वले हम सभी फिर से कौन बनेगा करोड़पति  को देखने के लिए बेताब हैं। कौन बनेगा करोड़पति के प्रोमो में अमिताभ बच्चन लोगों को बताते हुए नजर आ रहे थे कि 1 मई से वो कुछ सवाल दर्शकों के बीच लेकर आएंगे और केबीसी को लेकर रजिस्ट्रेशन भी उसी वक्त शुरु होंगे।

यहां देखिए अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: दीपाक्षी शर्मा

सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।

deepakshi.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply