ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार बनी सन्यासी, पहुंची हिमालय…

 करीब 27 साल तक टीवी जगत को अपना समय देने वाली नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने चकाचौंध भरी नगरी से सन्यास ले लिया है. इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी ताजुब हैं. नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) की फैमिली ने इस डिसीजन में उनका सपोर्ट किया है.

टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने गुरुवार को अपने चाहने वालों और फैंस को चौका दिया है. नूपुर ने टीवी के कई पॉपुलर शो में काम किया है लेकिन अब उन्होंने टीवी जगत को छोड़ने का फैसला लिया है. करीब 27 साल तक टीवी जगत को अपना समय देने वाली नूपुर (Nupur Alankar) ने चकाचौंध भरी नगरी से सन्यास ले लिया है. इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी ताजुब हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नूपुर ने (Nupur Alankar) बताया कि उन्होंने फरवरी ने संन्यास ले लिया था और तब से तीर्थ स्थलों पर लगातार घूम रही हूं. साथ ही नूपुर ने बताया कि उनकी फैमिली ने इस डिसीजन में उनका सपोर्ट किया है.

लिया संन्यास :

टीवी एक्ट्रेस ने नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, ‘मेरा हमेशा से अध्यात्म की ओर झुकाव रहा है और अध्यात्म का पालन करता रहा है, इसलिए यह समय की बात है जब मैंने खुद को पूरी तरह से इसके लिए समर्पित कर दिया. मैं शंभू शरण झा को गुरु के रूप में पाकर धन्य हूं, जिन्होंने मेरी लाइफ का मकसद ही बदल दिया है.’

आगे नूपुर (Nupur Alankar) ने बताया कि, ‘मुंबई छोड़कर हिमालय पर जाना सच में एक बड़ा कदम था, हिमालय में तने से मेरी आध्यात्मिक जर्नी में तेजी होगी. मैंने मुंबई में अपने फ्लैट को किराये पर दे दिया है, जिससे की मेरे ट्रेवलिंग और बेसिक एक्सपेंस चलते रहें. मुझे नहीं पता कि लोग मेरे बारे क्या सोच रहे हैं, मैंने जिंदगी से तंग आकर यह फैसला लिया है. किसी इंसान को अध्यात्म अपनाने के लिए इसकी जरूरत नहीं होती’.


मेरे पति मेरे साथ :

एक्ट्रेस ने लाइफ के ड्रामे को लेकर बताया कि, ‘अब झूठ और ढोंग के कामों से थक गई हूं. दिसंबर 2020 में मां के गुजरने के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझे अब कुछ खोने का डर नहीं है. मैंने खुद को सभी अपेक्षाओं और जिम्मेदारियों से मुक्त महसूस किया.’ अपनी शादी का जिक्र करते हुए नूपुर (Nupur Alankar) ने आगे बताया कि, ‘मुझे उनसे पूछना नहीं पड़ा था. उनको पता था कि मैं कहां जा रही हूं. हालांकि मैंने उनसे एक बार संन्यास लेने की इच्छा के बारे में बात की थी. उसने मुझे फ्री कर दिया और उसकी फॅमिली ने भी मेरे इस फैसले को माना. मैं अलंकार को आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मेरी शादी जब तक रही, तब तक अच्छी चली. हम साथ नहीं है और न ही हमने अलग होने के लिए कोई कानूनी रास्ता अपनाया है.’

फिल्मी दुनिया का भी हिस्सा :

नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) ने ‘घर की लक्ष्मी बेटी’, ‘दीया और बाती हम’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ और ‘शक्तिमान’ जैसे कई लोकप्रिय शो में काम किया है. नूपुर (Nupur Alankar) फिल्मी दुनिया का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने ‘क्यों की… मैं झूठ नहीं बोलता’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

 

यह भी पढ़ें: Shamshera OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुई रणबीर की ‘शमशेरा’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.