Mahabharat: महाभारत में भीष्म पितामह के पीछे कूलर हुआ स्पॉट, लोगों ने उड़ा दी धज्जियां!

एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें एक दर्शक ने भीष्म पितामह (Bhishma Pitamah) के पीछे पड़े कूलर को देखे लिया और उसकी मोबाइल से तस्वीर खींच सोशल मीडिया कर दिया है। इन तस्वीरों की मिम्स बनना शुरू हो गए है।

लॉकडाउन (Lockdown) में टीवी पर महाभारत (Mahabharata) और रामायण (Ramayan) दिखाया जा रहा है। लॉक डाउन में टीवी देखने के अलावा और कर भी क्या सकते है। टीवी पर लोग सीरियल को इतने बड़े ध्यान से देख रहे है। हाल ही में एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें एक दर्शक ने भीष्म पितामह (Bhishma Pitamah) के पीछे पड़े कूलर को देखे लिया और उसकी मोबाइल से तस्वीर खींच सोशल मीडिया कर दिया है। इन तस्वीरों की मिम्स बनना शुरू हो गए है।

ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘भीष्म पितामह एअर कूलर यूज कर रहे हैं।’ किसा ने लिखा, ‘भीष्म पितामह का कूलर इस्तेमाल करना साबित करता है कि महाभारत अपने समय से बहुत आगे थी। वहीं एक यूजर ने लिखा है, “आपको क्या लगता है ब्रह्मास्त्र वाले युग में लोग एयर कूलर नहीं बना सकते थे?

वहीँ एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ‘भीष्म पिता एयर कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं… ओह भाई मारो मुझे मारो।’

दरअसल, ‘महाभारत’ के एक सीन में कूलर जैसा कुछ देखा है, जो भीष्म पितामाह (मुकेश खन्ना) के बिलकुल पीछे नजर आ रहा है। लेकिन जब आप ‘महाभारत’ के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि लोग जिसे कूलर समझ बैठे हैं, असल में वो दरबार के पिलर का डिजाइन है। यहां देखें वह तस्वीर-

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: