माही विज ने बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर, पोस्ट के बताई मां बनने की फीलिंग!

माही विज (Mahhi Vij Pregnancy) ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति जय भानुशाली के साथ फोटो शेयर की। इसमें उनका बेबी बंप भी दिख रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए मां बनने की फीलिंग के बारे में कहा।

  |     |     |     |   Updated 
माही विज ने बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीर, पोस्ट के बताई मां बनने की फीलिंग!
जय भानुशाली और माही विज। (फोटोः इंस्टाग्राम)

टीवी के एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज (Jay Bhanushali Mahhi Vij Marriage) ने साल 2010 में शादी की और वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं। माही प्रेग्नेंट हैं और उन्हें तीन महीने हो गए हैं। दोनों हाल ही में सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज की घोषणा की थी। दोनों टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर और रोमेंटिक कपल हैं। कपल ने साल 2017 में अपने केयरटेकर के दो बच्चों को गोद भी लिया था।

माही विज (Mahhi Vij Pregnant)ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति जय भानुशाली के साथ फोटो शेयर की। इसमें वह बेबी बंप भी दिख रहा है। तस्वीर में, देखा जा सकता है कि माही विज ने पीली ड्रेस में एक बच्चे की तरह काफी खुश दिखाई दे रही हैं। माही ने इस फोटो शेयर करते हुए लिखा-

आपको मेरे अंदर धारण करने की भावना विशेष है! लेकिन मुझे एहसास है कि मेरे आसपास हर कोई कितना उत्साहित है और मुझे एहसास है कि एक महिला होना कितना खास है! मैं पोषण कर सकती हूं, मैं इस दुनिया में एक जीवन ला सकती हूं और जितना यह मुझे परेशान करता है, यह मुझे यह भी एहसास कराता है कि मैं कितनी धन्य हूं।

यहां देखिए माही विज का पोस्ट-

इससे पहली प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाहें

इससे पहले, माही विज (Mahhi Vij Interview)ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और जय भानुशाली एक बेबी चाहते हैं, लेकिन अभी नहीं। हर चीज के लिए बहुत टाइम है और जब सही वक्त आएगा तो वह मां बनेंगी और इसके बारे में सबको बताएंगी। लोगों को अंदाजा नहीं लगाना चाहिए और ना ही अफवाहें उड़ानी चाहिए। लोग पिछले दो साल से ये सब अफवाहें उड़ा रहे हैं।

जय भानुशाली-माही विज शादी के कई साल बाद बनेंगे माता-पिता

यहां देखिए, ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल ने लिखा ओपन लेटर कहा…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रमेश कुमार

जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।

ramesh.kumar@hidirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply