Booo Sabki Phategi: मल्लिका शेरावत का दिखा भूतिया अंदाज, इस हसीना को देख डर के मारे निकल जाएगी जान

एल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज बू सबकी फटेगी (Booo Sabki Phategi) 27 जून को लोगों के बीच आ रही है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) जो किरदार निभा रही हैं। अपने आज से पहले उन्हें इस किरदार में कभी नहीं देखा होगा।

बू सबकी फटेगी में मल्लिका शेरावत का भूतिया अंदाज (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

एल्ट बालाजी (Alt Balaji) की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू सबकी फटेगी (Booo Sabki Phategi) 27 जून से लोगों के बीच आने वाला है। इस वेब सीरीज के जरिए एक्टर तुषार कपूर (Tusshar kapoor) और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)  डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। बू सबकी फटेगी वेब सीरीज में सभी का किरदार बेहद ही शानदार है, लेकिन सबसे खास है एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का किरदार। इस वेब सीरीज में वह एक भूतनी का रोल प्ले कर रही हैं, जिसका नाम हसीना है। जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है, लेकिन उसके इरादें बेहद ही खतरनाक होंगे।

दरअसल मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat Haseena) ने इंस्टाग्राम पर बू सबकी फटेगी का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस भूतनी हसीना का रोल प्ले करती दिखाई दे रही है, जिससे सभी लोग डरते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में मल्लिका शेरावत कहती हैं कि मैं हूं इस रेजोरट की हसीना जिसे देखकर सबका छूट जाता है सबका पसीना। वीडिया में उनकी खूबसूरत की झलक के साथ-साथ उनके डरावने अंदाज भी देखने को मिल रहे हैं।

यहां देखिए मल्लिका शेरावत का वीडियो

वहीं, इस वीडियो से पहले बू सबकी फटेगी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर की शुरुआत में इस बात का जिक्र किया गया कि भूत भले ही असल जिंदगी में हो या न हो लेकिन फिल्मों में जरूर होते हैं। बाद में फिर तुषार कूपर और मिल्लका शेरावत की एंट्री होती नजर आती है। इस वेब सीरीज में द कपिल शर्मा शो में इन दिनों नजर आ रहे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा मौजूद हैं। क्या आप भी है इस धमाकेदार वेब सीरीज को देखने के लिए तैयार हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

Booo Sabki Phategi: तुषार कपूर-मल्लिका शेरावत करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू, हॉरर के बीच लगेगा कॉमेडी का तड़का

यहां देखिए मल्लिका शेरावत से जुड़ा हुआ वीडियो…

दीपाक्षी शर्मा :सभी को देश और दुनिया की खबरों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जगत से रुबरु कराने का काम करती हूं। राजनीतिक विज्ञान का ज्ञान लेकर एमए पास किया है। मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा के बाद फिलहाल पत्रकारिता कर रही हूं।